चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी अच्छे से सोच समझकर लें निर्णय: अनुपम कश्यप

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया बेहद महत्वपूर्ण होती है इसलिए इस प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी अच्छे से सोच समझकर ही सभी निर्णय लें

Feb 16, 2024 - 19:20
 0  7
चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी अच्छे से सोच समझकर लें निर्णय: अनुपम कश्यप

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     16-02-2024

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया बेहद महत्वपूर्ण होती है इसलिए इस प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी अच्छे से सोच समझकर ही सभी निर्णय लें। उपायुक्त बचत भवन में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर और असेंबली स्तरीय मास्टर ट्रेनर के लिए आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रशिक्षण में बताई जा रही बातों पर विशेष ध्यान दें ताकि उन्हें चुनाव से संबंधित चीजों की अच्छी जानकारी हो और जरूरत पड़ने पर वह अपने अधीन कार्यरत कर्मचारियों का भी मार्गदर्शन कर सकें।

हाल ही हुए प्रशासनिक फेरबदल में जिला में विभिन्न स्थानों पर अधिकारी नए आए हैं इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय होकर सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें की मतदान केंद्र ठीक स्थिति में हों। आपदा से अगर किसी मतदान केंद्र को क्षति पहुंची है तो समय रहते आवश्यक कार्रवाई करें। 

आदर्श मतदान केंद्र के लिए भी सभी अधिकारी नए सुझाव दें ताकि जिला में भी विभिन्न स्थानों पर नई पहल के तहत आदर्श मतदान केंद्र बनाए जा सकें। इसके अतिरिक्त, स्वीप गतिविधियों में लोगों खासकर युवाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए भी नए प्रयास करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा सके। 

इस कार्य के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, महिला मंडल, युवक मंडल आदि का सहयोग भी लिया जा सकता है। उपायुक्त ने चुनाव प्रक्रिया में विभिन्न स्तर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए उन्हें प्रेरित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में विभिन्न गतिविधियों में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का उपस्थित होना अनिवार्य होता है। 

उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि चुनाव के दौरान किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की कोर टीम उनका पूर्ण सहयोग करेगी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से आगामी लोकसभा चुनावों को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके सफलतापूर्वक संपन्न करवाया जायेगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow