चुराह विधानसभा क्षेत्र के 216 पात्र मतदाता घर पर ही करेंगे मतदान

May 22, 2024 - 17:25
May 22, 2024 - 17:27
 0  15
चुराह विधानसभा क्षेत्र के 216 पात्र मतदाता घर पर ही करेंगे मतदान

अभियान के तहत 21 व 22 मई  को 128 लोगों ने किया घर पर मतदान

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा     22-05-2024

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम चुराह शशि पाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र चुराह में 21 व 22 मई को चुराह विधानसभा क्षेत्र में कुल 128  मतदाताओं ने अपने घर पर ही मतदान सुविधा का लाभ उठाया है।

इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 102 मतदाताओं और 26 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग घर पर ही किया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार पात्र मतदाताओं के घर पहुंच कर उक्त मतदाताओं का मतदान करवाया जा रहा है जिसके लिए 08 टीमें गठित कि गई हैं जिसमें मतदान अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर, तथा विडियोग्राफर सम्मिलित हैं।

इस अभियान के तहत क्षेत्र में 216 मतदाताओं ने घर से वोट डालने के लिए आवेदन किया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में 64 दिव्यांगजन  मतदाताओं ने भी घर से मतदान हेतू आवेदन किया है। जिसमें 40 मतदाता पात्र पाए गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow