चूड़धार में अक्षय का शव ढूंढने वाले हंसराज को भाजपा जिला अध्यक्ष ने सम्मानित किया
भाजपा जिला सिरमौर इकाई के अध्यक्ष धीरज गुप्ता 2 दिन पहले चूड़धार में शिवरात्रि के दिन से लापता पंचकूला के अक्षय साहनी का शव ढूंढने वाले दल में शामिल अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष हंसराज को सम्मानित किया। बर्फ से ढकी करीब 11900 ऊंची चूड़धार चोटी पर जान जोखिम में डालकर लापता युवक को ढूंढने वाले हरीश , हंसराज व तपेंद्र के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में शेष दोनों स्थानीय युवाओं को भी सम्मानित किया जाएगा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 12-03-2025
What's Your Reaction?






