यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 12-03-2025
हिमाचल राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए इतिहास प्रवक्ता के परिणाम में जिला सिरमौर के युवाओं ने साबित कर दिया कि वह वास्तव में ही प्रदेश का सिरमौर है। जिला सिरमौर के 18 युवाओं ने इतिहास प्रवक्ता की परीक्षा पास की है , जिनका चयन हिस्ट्री लेक्चर के लिए हुआ है। जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर से 10 बेटियों ने कामयाबी हासिल की है , जबकि आठ लड़कों ने आकाश चूमा है।
जिला सिरमौर के 18 में से 15 युवा गिरिपार क्षेत्र से संबंध रखते हैं , जबकि तीन युवा जिला के अन्य क्षेत्रों के रहने वाले हैं। जिन युवाओं ने इतिहास प्रवक्ता की परीक्षा पास की है उसमें गिरी पर क्षेत्र के दुगाना की रहने वाली आशिमा पुंडीर , अम्बोन की रहने वाली रीता , टटियाना की तारा शर्मा , भवाई की निशा शर्मा , कीनू पनोग की कल्पना ठाकुर , कांडो चियोग की अर्चना चौहान , पांवटा साहिब के अर्जुन सिंह , हरिपुरधार के हेमंत शर्मा , शिलाई के भंगाठाकी उर्मिला शर्मा , जरवा जुनेली की रमा देवी , बेचड़ का बाग की ज्योति शर्मा , डमाह चाड़ना की ललिता , पंजोड़ के सतीश और रविंद्र शर्मा , थुम्बाड़ी के कृष्ण पाराशर , भावन के प्रवीण कुमार , कटियाना लाना बांका के पवन कुमार और भड़ाना किलोड के शिवम पुंडीर ने इतिहास प्रवक्ता की परीक्षा पास की है।
आपको बता दें कि न केवल स्कूली प्रवक्ताओं में बल्कि कॉलेज कैडर में भी जिला सिरमौर के युवाओं ने अपनी काबिलियत का लोहा बनवाया है। हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए परिणामों में जिला सिरमौर के लिए यह गौरवान्वित करने वाला पल था जिसमें 18 युवाओं ने एक साथ किसी एक विषय की परीक्षा पास की है। आपको बता दें कि जिला सिरमौर के युवा शिक्षा के साथ प्रशासनिक सेवाओं में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।