जिला क्षय रोग केंद्र ऊना का कायाकल्प, रोगियों और तीमारदारों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सौजन्य से जिला क्षय रोग केंद्र, ऊना का कायाकल्प किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव कुमार वर्मा ने इस सुविधा का शुभारंभ किया

Mar 13, 2025 - 12:11
 0  17
जिला क्षय रोग केंद्र ऊना का कायाकल्प, रोगियों और तीमारदारों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना     13-03-2025

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सौजन्य से जिला क्षय रोग केंद्र, ऊना का कायाकल्प किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव कुमार वर्मा ने इस सुविधा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुखदीप सिंह सिद्धू,जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विशाल ठाकुर इंडियन ऑयल के एस.आई.सी. अमनदीप भरद्वाज और ऑपरेशनल मैनेजर अंचित गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विशाल ठाकुर ने बताया कि इस कायाकल्प के तहत क्षय रोग से संबंधित जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष वॉल पेंटिंग की गई हैं। इसके अलावा, संभावित रोगियों के बैठने की समुचित व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल सुविधा और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया गया है, जिससे रोगियों और उनके तीमारदारों को बेहतर अनुभव मिल सके।

उन्होंने कहा कि पहले केंद्र में रोगियों को कुछ असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। स्वास्थ्य विभाग, जिला ऊना ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए यह कायाकल्प कार्य पूरा किया है।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया ने इस पुनीत कार्य में सहयोग देने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से संदीप धीर, राकेश कुमार, ऋतु शर्मा, रीता देवी, कल्पना शर्मा, धर्मपाल, गुलशन शर्मा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow