यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 19-01-2026
वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला सिरमौर के चौगान मैदान में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों में देशप्रेम की भावना को और मजबूत किया। मीडिया से बात करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर भारत सरकार के निर्देशानुसार पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जिला सिरमौर में चौगान मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस बैंड ने वंदे मातरम समेत कई देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम गीत ने देश भक्ति की एक अलख जगाई और आजादी के आंदोलन के दौरान लोगों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने युवाओं को देश प्रेम के साथ-साथ नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को देशभक्ति की भावना से जोड़ना और राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना रहा।
वन्दे मातरम् गीत ने देश को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस कार्यक्रम में देशभक्ति की धुनों के साथ पुलिस विभाग सिरमौर के सभी अधिकारी व कर्मचारी, स्थानीय जनता व विद्यार्थी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। इस ऐतिहासिक आयोजन के सैकड़ों लोग साक्षी बने। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सिरमौर से किया गया है और इसके बाद पुलिस बैंड अब प्रदेश के अन्य जिलों में भी जाकर इस तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा।