चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में 86 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश  

चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में 86 हजार श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में शीश नवाया। इसके अलावा चौथे नवरात्र पर प्रदेश के चार शक्तिपीठों में 28 लाख 73 हजार 577 रुपए का नकद चढ़ावा मां के भक्तों ने चढ़ाया

Apr 14, 2024 - 15:58
 0  36
चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में 86 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    14-04-2024

चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में 86 हजार श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में शीश नवाया। इसके अलावा चौथे नवरात्र पर प्रदेश के चार शक्तिपीठों में 28 लाख 73 हजार 577 रुपए का नकद चढ़ावा मां के भक्तों ने चढ़ाया है। शक्तिपीठों में चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, नयनादेवी, बज्रेश्वरी देवी व चामुंडा देवी मंदिर में शनिवार को 86 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। 

चैत्र नवरात्र मेलों के दौरान मंदिरों में मइया की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। नवरात्र को रंग-बिरंगे सुगंधित फूलों से मइया के मंदिरों को सजाया गया है। ऊना के उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर में नवरात्र के पांचवें दिन करीब 26 हजार श्रद्धालुओं ने शीष नवाया।

चौथे नवरात्र पर मंदिर न्यास को सात लाख 84 हजार 092 रुपए चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं। नयनादेवी मंदिर में नवरात्र के पांचवें दिन 30 हजार श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में शीष नवाया। मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि नवरात्र मेले के चौथे दिन मंदिर न्यास को नौ लाख 74 हजार 496 रुपए का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ है। 

ज्वालाजी मंदिर में शनिवार को 13 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। मंदिर अधिकार मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि नवरात्र के चौथे दिन न्यास को सात लाख 12 हजार 650 रुपए का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ है। कांगड़ा स्थित बजे्रश्वरी देवी मंदिर में शनिवार को छह हजार श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में माथा टेका। 

मंदिर अधिकरी मोहित रत्न ने बताया कि नवरात्र के चौथे दिन मंदिर न्यास को चार लाख दो हजार 339 रुपए का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ है। इसके अलावा चामुंडा देवी मंदिर अधिकारी गिरीराज ठाकुर ने बताया कि शनिवार को 11 हजार श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में शीष नवाया।(एचडीएम)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow