चौथे दिन घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर मिला प्रोफेसर पीएल शर्मा का शव , बेटे का अभी सुराग नहीं

राजधानी शिमला के समरहिल में भूस्खलन से जमींदोज हुए शिवबावड़ी मंदिर के मलबे से एक और शव निकाला गया है। इस घटना में मृतकों की संख्या अब 14 पहुंच गई है। मृतक की पहचान प्रोफेसर पीएल शर्मा के तौर पर हुई है। शव घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर मिला

Aug 17, 2023 - 16:44
 0  227
चौथे दिन घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर मिला प्रोफेसर पीएल शर्मा का शव , बेटे का अभी सुराग नहीं
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  17-08-2023

राजधानी शिमला के समरहिल में भूस्खलन से जमींदोज हुए शिवबावड़ी मंदिर के मलबे से एक और शव निकाला गया है। इस घटना में मृतकों की संख्या अब 14 पहुंच गई है। मृतक की पहचान प्रोफेसर पीएल शर्मा के तौर पर हुई है। शव घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर मिला है। पीएल शर्मा की पत्नी का दूसरे दिन ही मिल गया था। प्रोफेसर पीएल शर्मा हिमाचल प्रदेश विवि में कार्यरत थे।  हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में गणित विभाग के प्रोफेसर पीएल शर्मा का चौथे दिन शिव बावड़ी मंदिर से शव बरामद कर लिया गया है। 
दो दिन पहले उनकी पत्नी की बॉडी भी मलबे से निकाली गई। मगर उनके बेटे का 75 घंटे से अधिक के रेस्क्यू के बाद भी सुराग नहीं लग पाया। प्रोफेसर शर्मा का शव आज सुबह क्षत-विक्षत हालत में मिला। सिर का ऊपरी हिस्सा नहीं होने से पहचान भी मुश्किल हो रही है। मगर, उनके हाथ में लगी सोने की अंगूठी से पहचान संभव हो पाई। धार्मिक प्रवृत्ति के पीएल शर्मा अपने पीछे एक बेटा छोड़ गए, जिन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 
बेटे ने पिछले कल ही बिलासपुर में अपनी मां का अंतिम संस्कार किया। क्रिया-कर्म की औपचारिकताएं चल ही रही हैं। इस बीच पिता का शव भी बरामद हो गया। आज दिवंगत शर्मा के शव का आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को सौंप दिया है। इनका अंतिम संस्कार भी बिलासपुर में किया जाएगा। प्रोफेसर शर्मा के दो बेटे थे। एक बेटा अभी भी मलबे में है, जबकि दूसरा बेटा सेंटर यूनिवर्सिटी जम्मू में सेवारत है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow