जल शक्ति विभाग की ठेकदार यूनियन ने राजस्व मंत्री के समक्ष मुख्यमंत्री राहत कोष में किया अंशदान 

मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए जल शक्ति विभाग की ठेकदार यूनियन द्वारा 01 लाख 01 हजार रुपये का चैक तथा प्रधान, जिला कांग्रेस समिति रूशकलंग-तालिंग तहसील पूह जिला किन्नौर द्वारा 43 हजार 800 रुपये का चैक राजस्व मंत्री के समक्ष भेंट किया

Nov 23, 2023 - 20:02
 0  8
जल शक्ति विभाग की ठेकदार यूनियन ने राजस्व मंत्री के समक्ष मुख्यमंत्री राहत कोष में किया अंशदान 

यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर     23-11-2023

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने  किन्नौर जिला के पूह उपमण्डल की ग्राम पंचायत पूह का दौरा किया तथा आम जनमानस की जन-समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्राप्त हुई सभी उचित मांगो को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में हुई त्रासदी के बावजूद प्रदेश सरकार पूर्ण तत्परता व निष्ठा के साथ प्रभावितों के पुन-उत्थान व पुनर्वास का कार्य सुनिश्चित कर रही है। इसके अलावा प्रदेश को हुए नुकसान से उभरने के लिए भी प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने मुआवजा राशि में 25 गुना की बढ़ौतरी की है। 

आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार कुल मिलाकर 4500 करोड़ रुपये खर्च कर रही है, जिसमें से 750 करोड़ रुपये विशेष राहत पैकेज तथा 1000 करोड़ रुपये मनरेगा के तहत व्यय किये जाएंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए जल शक्ति विभाग की ठेकदार यूनियन द्वारा 01 लाख 01 हजार रुपये का चैक तथा प्रधान, जिला कांग्रेस समिति रूशकलंग-तालिंग तहसील पूह जिला किन्नौर द्वारा 43 हजार 800 रुपये का चैक राजस्व मंत्री के समक्ष भेंट किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow