जिला में अवैध कटिंग अवैध डंपिंग समेत अवैध खनन जोरों पर, डीसी के निर्देशों की उड़ाई जा रही धज्जियां

सिरमौर में अवैध कटिंग अवैध डंपिंग समेत अवैध खनन जोरों पर है । डीसी सिरमौर द्वारा संबंधित विभागों को अति आवश्यक लिखते हुए कार्रवाई करने के लिए भी बाकायदा लिखित तौर पर निर्देश जारी

Sep 21, 2024 - 16:29
 0  12
जिला में अवैध कटिंग अवैध डंपिंग समेत अवैध खनन जोरों पर, डीसी के निर्देशों की उड़ाई जा रही धज्जियां

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    21-09-2024

सिरमौर में अवैध कटिंग अवैध डंपिंग समेत अवैध खनन जोरों पर है । डीसी सिरमौर द्वारा संबंधित विभागों को अति आवश्यक लिखते हुए कार्रवाई करने के लिए भी बाकायदा लिखित तौर पर निर्देश जारी किए गए थे। बावजूद इसके कोई कार्रवाई सबंधित विभागों द्वारा होती दिखाई नहीं दे रही है। पांवटा-शिलाई क्षेत्र में लगातार अवैध खनन का कार्य जोरों पर है नेशनल हाईवे 707 पर अवैध कटिंग अवैध ब्लास्टिंग की जा रही है। 

डीसी द्वारा एनजीटी को दिए निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। यह आरोप आज नाहन में डीसी सिरमौर को पुनः सौंपी एक शिकायत में सामाजिक कार्यकर्ता नाथूराम चौहान ने लगाए है। मीडिया से रुबरु हुए नाथूराम चौहान ने कहा कि नेशनल हाईवे पांवटा-शिलाई-गुम्मा 707 पर अवैध कटिंग अवैध डंपिंग लगातार जारी है । 

पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है । प्राकृतिक जल स्रोत खत्म हो चुके हैं। एनजीटी के निर्देशों की यहां सरेआम धज्जियां उड़ाई गई हैं। जिसको लेकर डीसी सिरमौर को लिखित तौर पर पत्र सौंपा गया। डीसी ने भी सबंधित विभागों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए, बावजूद इसके संबंधित विभाग व अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे हैं। कोई कार्रवाई क्षेत्र में होती दिखाई नहीं दे रही है। 

क्षेत्र वासियों को लगातार खनन माफिया अवैध कटिंग कर रहे लापरवाह लोगों के चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर आज एक बार पुनः डीसी सिरमौर को पत्र सौंपा गया है।
बाइट :- नाथुराम चौहान, समाजिक कार्यकर्ता

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow