पेरिस पैरा ओलंपिक में रजत पदक विजेता निषाद कुमार ने युवाओं को खेलों से जुड़ने और नशे से दूर रहने का दिया संदेश

शिमला पहुंचे पैरिस पैरा ओलंपिक 2024 के रजत पदक विजेता ऊना के निषाद कुमार ने बताया कि पेरा खेलों में मेडल का सफ़र उनके लिए आसान नहीं रहा है लेकिन उन्होंने विकट परिस्थितियों के बावजूद खेलों के जुनून को जिंदा रखा

Sep 21, 2024 - 15:49
Sep 21, 2024 - 16:46
 0  3
पेरिस पैरा ओलंपिक में रजत पदक विजेता निषाद कुमार ने युवाओं को खेलों से जुड़ने और नशे से दूर रहने का दिया संदेश

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    21-09-2024

शिमला पहुंचे पैरिस पैरा ओलंपिक 2024 के रजत पदक विजेता ऊना के निषाद कुमार ने बताया कि पेरा खेलों में मेडल का सफ़र उनके लिए आसान नहीं रहा है लेकिन उन्होंने विकट परिस्थितियों के बावजूद खेलों के जुनून को जिंदा रखा। इस सफ़र में सफलता का श्रेय अपनी मां को देते हैं। 

उन्होंने कहा कि युवाओ को खेल के प्रति जुनून रखना चाहिए और नशे की बुराई से दूर रहना चाहिए।  उनका कहना है कि युवाओ को अपने समय का सदुपयोग करते हुए देश व प्रदेश के लिए बेहतर कार्य करने के प्रयास करे। 

दरअसल निषाद कुमार आज शिमला के विकासनगर में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल पहुचे थे जहाँ उन्होंने स्कूल के अध्यापकों व छात्रों से संवाद किया।  इस मौके पर निषाद कुमार ने बच्चों व युवाओ को  खेलों से जुड़ने और नशे से दूर रहने का संदेश दिया। बीते कल उन्होंने सीएम से भी मुलाकात की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow