खण्ड विकास अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी : अपूर्व देवगन

 उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक में मंडी जिला में संचालित की जा रही ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को इन योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए ताकि विकास योजनाओं का लोगों को समय पर लाभ प्राप्त हो सके

Sep 20, 2024 - 20:05
 0  5
खण्ड विकास अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी : अपूर्व देवगन

 यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  20-09-2024

उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक में मंडी जिला में संचालित की जा रही ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को इन योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए ताकि विकास योजनाओं का लोगों को समय पर लाभ प्राप्त हो सके। उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मंडी जिला में मनरेगा के अंतर्गत अभी तक 216 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं। लक्ष्य के मुकाबले 120 प्रतिशत श्रम दिवस अर्जित किए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष में 99.51 प्रतिशत मनरेगा मजदूरी की समय पर अदायगी की गई। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 67 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया। उपायुक्त ने सभी विकास खण्ड अधिकारियों को ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बीडीओ की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने लंबित कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में मनरेगास्वच्छ भारत मिशनप्रधानमंत्री आवास योजनासांसद आदर्श ग्राम योजनामुख्यमंत्री लोक भवनमुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजनाराष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशनप्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सहित प्लानिंग हेड के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। 

इसके अतिरिक्त ऑडिट रिकवरीपंचायत घर निर्माण व शिकायतों आदि पर भी चर्चा हुई। उन्होंने पंचायत स्तर पर मनरेगा के अंतर्गत विशेष बल देने को कहा ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके। अपूर्व देवगन ने कहा कि पंचायतों में जो धनराशि विकास कार्यों में आवंटित की गई है, उसका सही ढंग से उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों  को निर्देश दिए कि पंचायत स्तर पर चल रहे विकास संबंधी सभी निर्माण कार्यों का नियमित तौर पर निरीक्षण करें तथा इन कार्यों में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखें। 

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा करना आवश्यक है, ताकि कार्यों में तेजी लाई जा सके। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी (ग्रामीण विकास) गोपी चन्द पाठकजिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा , समस्त खंड विकास अधिकारियों सहित ग्रामीण विकास के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow