शिमला संजौली कालेज में शिक्षकों और छात्रों में झड़प, पुलिस ने खाली करवाया कैंपस

शिमला के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में शुक्रवार को स्टूडेंट यूनियन और टीचर्स के बीच झड़प हो गई। इस मामले के बाद टीचर्स ने नॉन टीचिंग डे कर क्लासेज बंद कर दी और स्टूडें्टस को कैंपस खाली करने को कहा गया। पुलिस ने कैंपस को खाली करा दिया

Sep 21, 2024 - 12:56
 0  20
शिमला संजौली कालेज में शिक्षकों और छात्रों में झड़प, पुलिस ने खाली करवाया कैंपस

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    21-09-2024

शिमला के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में शुक्रवार को स्टूडेंट यूनियन और टीचर्स के बीच झड़प हो गई। इस मामले के बाद टीचर्स ने नॉन टीचिंग डे कर क्लासेज बंद कर दी और स्टूडें्टस को कैंपस खाली करने को कहा गया। पुलिस ने कैंपस को खाली करा दिया है। 

बताया जा रहा है कि पिछले कल गुरुवार को सुबह के समय एक लडक़ी के साथ कॉलेज के कैंपस में छेड़छाड़ की गई। जिस पर पिछले कल एसएफआई के छात्र संजौली कॉलेज के वूमन सेल यानी कि संवेदनशील कमेटी के पास छेड़छाड़ करने वाले छात्र पर कार्यवाही की मांग करने गए थे। 

जिस पर वूमन सेल कमेटी की कन्वीनर भारती शर्मा और पूर्णिमा थापा ने छात्रों से कहा कि कल उस छात्र के माता-पिता को कालेज बुलाया जाएगा और एक्शन लिया जाएगा। सुबह जब छात्र के माता-पिता कॉलेज नहीं आए, तो इस बात पर एसएफआई छात्र संगठन ने वूमन सेल कमेटी में बात रखी और साथ ही वूमन सैल कमेटी के डिपार्टमेंट से उन्हें बाहर निकाल दिया गया। 

एसएफआई के सदस्य कॉलेज की प्रिंसिपल के ऑफिस में मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करने के लिए परमिशन मांगने गए। जिस पर प्रिंसीपल ने धरना प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी और एसएफआई के छात्रों को ऑफिस में आने से मना कर दिया। इसी बीच आरोप है कि एसएफआई के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी को अध्यापक ने थप्पड़ मारा और साथ ही खींचातानी भी की। 

इस मामले को शांत करने के लिए मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा, जिसमें पुलिस द्वारा संजौली कॉलेज के सफी संगठन के छात्र प्रवेश अंशुल वीनस और रितिक को पूछताछ के लिए लक्कड़ बाजार पुलिस थाना ले जाया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow