जेईई मेन्स में करियर अकादमी के छात्रों का डंका , अभय ने 100 परसेंटाइल लेकर रोशन किया अकादमी का नाम

जेईई मेंस जनवरी सेशन-01 का रिजल्ट 12 फरवरी 2024 को घोषित हुआ। करियर अकादमी के 25 छात्रों ने जेईई मेन्स सैशन-01 की परीक्षा को उत्तीर्ण किया। अभय ने भौतिक विज्ञान में 100 परसेंटाइल, रसायन विज्ञान में 99.9 पर्सेंटाइल व सम्पूर्ण 98.33 परसेंटाइल प्राप्त कर करियर अकादमी का नाम रोशन किया

Feb 14, 2024 - 18:57
 0  94
जेईई मेन्स में करियर अकादमी के छात्रों का डंका , अभय ने 100 परसेंटाइल लेकर रोशन किया अकादमी का नाम

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  14-02-2024
जेईई मेंस जनवरी सेशन-01 का रिजल्ट 12 फरवरी 2024 को घोषित हुआ। करियर अकादमी के 25 छात्रों ने जेईई मेन्स सैशन-01 की परीक्षा को उत्तीर्ण किया। अभय ने भौतिक विज्ञान में 100 परसेंटाइल, रसायन विज्ञान में 99.9 पर्सेंटाइल व सम्पूर्ण 98.33 परसेंटाइल प्राप्त कर करियर अकादमी का नाम रोशन किया है। 
इसके अलावा वैशाली शर्मा 96.29 परसेंटाइल, आशुतोष पवार 95.69 परसेंटाइल, आदित्य 93.21 परसेंटाइल ( करियर अकादमी स्कॉलर्स पांवटा साहिब ), सार्थक 90.26 परसेंटाइल (करियर अकादमी स्कॉलर्स पांवटा साहिब) , प्रांजल तोमर 91.83परसेंटाइल , विदुषी 91.19 परसेंटाइल , अवनी अग्रवाल 91.10 परसेंटाइल , अंशिका रमोल 88.68 परसेंटाइल , प्रियांशी 88.09 परसेंटाइल, यश्वी शर्मा 88.09 परसेंटाइल, आयुषा ठाकुर 87.95 परसेंटाइल , जोया वेग 87.47 परसेंटाइल , जतिन 87.14 परसेंटाइल, अनवी शर्मा 86.84 परसेंटाइल, भुवेश चौहान 86.82 परसेंटाइल , उर्वशी 86.82 परसेंटाइल , अवनी कौशिक 86.56 परसेंटाइल , तेजस वर्मा , आशुतोष , पीयूष पंवार, प्रकृति शर्मा, आकाश गौतम, प्रांजल देसाई तथा यशस्वी नेगी इन सभी विद्यार्थियों ने करियर अकादमी का नाम रोशन किया। भले ही जेईई मेन्स में यह एडमिशन का आधार नहीं है। 
जेईई मेन्स सैशन-02 का रिजल्ट संयुक्त कर फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय करियर अकादमी के निदेशक मनोज राठी व ललित राठी सहित अपने माता-पिता एवं करियर अकादमी के सभी अध्यापकों को दिया। करियर अकादमी के चेयरमैन एसएस राठी व प्रधानचर्या राजेश सोलंकी ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 
करियर अकादमी के निदेशक मनोज राठी व ललित राठी कहा कि छात्र प्रतिवर्ष न केवल जेईई मैन्स  बल्कि नीट ,  एनडीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि अकादमी  लंबे समय से  छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करता है। करियर अकादमी में कोचिंग लेने वाले छात्र आज न केवल प्रदेश में बल्कि देश के बड़े बड़े संस्थानों में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों की मेहनत के साथ-साथ करियर अकादमी के अनुभवी शिक्षकों के चलते प्रतिवर्ष अकादमी नई बुलंदियों को छू रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow