यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 07-12-2024
नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित 100 दिवसीय जन भागीदारी अभियान- टीबी मुक्त भारत अभियान शिविर का उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। शिविर में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान एक जनभागीदारी अभियान है और हम सभी को इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपना योगदान देने के साथ-साथ इसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग इस अभियान को निर्धारित समय तक धरातल पर लेकर आए ताकि 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके।
उन्होंने कहा कि आशा वर्कर ने कोविड़ के समय बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और समय-समय पर ऐसे अभियानों में इनके द्वारा अपना पूरा योगदान दिया जाता है। उन्होंने सभी आशा वर्करों से आग्रह किया कि वह सिरमौर जिला की जनता तक इस अभियान को पहुंचाना सुनिश्चित करें और उन्हें क्षय रोग व इसके लक्षणों के बारे में भी जागरूक करें। क्षय रोग के लक्षण पाए जाने पर उनकी जांच की जाए और क्षय रोगी को उचित स्वास्थ्य लाभ दिया जाए। इसके अतिरिक्त लोगों को जागरूक करें कि उपचार से ज्यादा-बचाव कैसे किया जाए, किस प्रकार का पौष्टिक आहार लिया जाए। उन्होंने शिविर में आए सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन संगठनों द्वारा पहले भी इस तरह के अभियानों के दौरान अहम भूमिका निभाई है तथा कई संगठनों ने टीबी के मरीजों को गोद लिया है।
हमें जन आंदोलन की तरह इन लोगों को भी इस अभियान में शामिल करने की आवश्यकता है। विधायक ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा टीबी मरीजों को दी जाने वाली पौष्टीेक आहार राशि को 500 रूपये से बढ़ाकर 1000 रूपये कर दी गई है और गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को 1500 रूपये के दिए जा रहे है। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इस अभियान के लिए 2 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस अवसर पर विधायक ने लोगों को टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने की शपथ भी दिलाई। अजय सोलंकी ने नि-क्षय वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जोकि गांव-गांव में जाकर लोगों को इस अभियान के बारे में जागरूक करेगा।
इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा डा0 निसार ने उन्हें शाल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा स्वास्थ्य विभाग के नि-क्षय मित्रों और टीबी चैंपियनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नाहन एल आर वर्मा, उपमंडल दण्डाधिकारी राजीव सांख्यान, तहसीलदार चेतन चौहान , बीएमओ धगेडा मोनिशा अग्रवाल , सभी एनजीओ , डा0 रेणु , अदिती , मलिका जैन , रचना ठाकुर , दुष्यंत कुमार , सीएचओ अलीशा व सोनिया , सत्य साईं समिति के प्रो0 सुरेश जोशी , डा0 निकेत, अनिल ठाकुर, रक्षा ठाकुर तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।