ताइक्वांडो में डीएवी पब्लिक स्कूल दाड़लाघाट की छ: सदस्यीय टीम का बेहतरीन प्रदर्शन 

डीएवी पब्लिक स्कूल दाड़लाघाट की ताइक्वांडो की छ: सदस्यीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। डीएवी दाडलाघाट स्कूल के ताइक्वांडो कोच देशराज राजपूत ने बताया कि अलग-अलग भार वर्ग में  हरियाणा राज्य के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पानीपत में आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स ताइक्वांडो ओलम्पिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लिया

Jan 12, 2024 - 18:57
 0  3
ताइक्वांडो में डीएवी पब्लिक स्कूल दाड़लाघाट की छ: सदस्यीय टीम का बेहतरीन प्रदर्शन 

यंगवार्ता न्यूज़ - दाड़लाघाट   12-01-2024

डीएवी पब्लिक स्कूल दाड़लाघाट की ताइक्वांडो की छ: सदस्यीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। डीएवी दाडलाघाट स्कूल के ताइक्वांडो कोच देशराज राजपूत ने बताया कि अलग-अलग भार वर्ग में  हरियाणा राज्य के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पानीपत में आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स ताइक्वांडो ओलम्पिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लिया। 

डीएवी दाडलाघाट स्कूल के ताइक्वांडो कोच देशराज राजपूत ने बताया कि डीएवी दाड़लाघाट से इस प्रतियोगिता में ध्रुव शर्मा अंडर 58 भार वर्ग में राष्ट्रीय  कांस्य पदक,रुद्र शर्मा ने अंडर 44 भार वर्ग की प्रतियोगिता में भाग लिया। 

इसके अतिरिक्त छात्राओं की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में परिहार ममता ने अंडर 59 भार वर्ग व चेतना ठाकुर 64 भार वर्ग,मोनिका शर्मा 69,दिव्यांगी शर्मा ने 49  भार वर्ग में इन सभी छात्र छात्राओं का प्रदर्शन अव्वल रहा। कोच देशराज ने ध्रुव शर्मा के कांस्य पदक जीतने पर खुशी जताई। 

उन्होंने छात्र छात्राओं को संदेश दिया कि माता पिता को चाहिए बच्चों के साथ अपना समय बिताएं तथा उन्हें खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। जिससे इनका शारीरिक विकास होगा। 

इससे बच्चे मोबाइल और नशे की प्रवृत्ति से भी दूर रहेंगे। उन्होंने कहा कि खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने से इनके शारीरिक सर्वागिण विकास होगा जिससे इनका भविष्य सुरक्षित होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow