मतगणना केंद्रों की व्यवस्थआों का जायजा लेने कॉलेज परिसर पहुंचे उपायुक्त 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल ने राजकीय महाविद्यालय ऊना में लोकसभा चुनावों और दो विधानसभा के उप चुनावों की ईवीएम मशीनों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूमों और मतगणना कक्षों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया

Apr 13, 2024 - 17:27
 0  28
मतगणना केंद्रों की व्यवस्थआों का जायजा लेने कॉलेज परिसर पहुंचे उपायुक्त 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    13-04-2024

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल ने राजकीय महाविद्यालय ऊना में लोकसभा चुनावों और दो विधानसभा के उप चुनावों की ईवीएम मशीनों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूमों और मतगणना कक्षों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उचित दिशा निर्देश दिए। 

इस दौरान डीसी ने मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के एजेंटों के लिए बनाए गए गलियारे के बाहरी हिस्से को और ऊंचा करने एवं गलियारे के दोनों तरफ मजबूत जालियां लगाने के निर्देश दिया। साथ ही वहां पर मतगणना के लिए बनाए गए विभिन्न काउंटरों की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। 

उन्होंने बताया कि डिग्री कॉलेज ऊना में लोकसभा की ईवीएम मतगणना के लिए विधानसभा वार 5 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त गगरेट और कुटलैहड़ के विधानसभा उपचुनाव के लिए भी अलग से 2 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। 

चुनावों के दृष्टिगत ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परिसर के भीतर किसी को भी आने की अनुमति नहीं है। स्ट्रांग रूम में 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करने के लिए सुरक्षा जवान तैनात किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि चुनावों के दौरान मतगणना केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रहे ताकि मतगणना स्टाफ को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पडे़। 

इस दौरान एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल, एसडीएम हरोली राजीव ठाकुर, एसडीएम गगरेअ सोमिल गौतम, एसडीएम अम्ब विवेक महाजन, एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान व तहसीलदार निर्वाचन सुमन कपूर उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow