ऊना में प्रवासी मजदूरों की 15 झुग्गी-झोपड़ियां जलकर राख  

जिला मुख्यालय के समीवर्ती गांव जलग्रां टब्बा में झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले प्रवासी लोगों पर शनिवार के दिन की ग्रह चाल उस समय भारी पड़ गई, जब अचानक एक झुग्गी में आग लग गई। देखते ही देखते 15 झुग्गी-झोपडिय़ां जलकर राख

Apr 21, 2024 - 11:06
 0  34
ऊना में प्रवासी मजदूरों की 15 झुग्गी-झोपड़ियां जलकर राख  

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    21-04-2024

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय के समीवर्ती गांव जलग्रां टब्बा में झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले प्रवासी लोगों पर शनिवार के दिन की ग्रह चाल उस समय भारी पड़ गई, जब अचानक एक झुग्गी में आग लग गई। देखते ही देखते 15 झुग्गी-झोपडिय़ां जलकर राख हो गईं। 

जैसे ही झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के परिवार सदस्यों को आग की घटना के बारे में पता चला, तो सभी ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन गर्मी के मौसम की शुरुआत के चलते आगजनी देखते ही देखते पूरी तरह से भडक़ गई और एक के बाद एक झुग्गी-झोपडिय़ों को अपनी चपेट में ले लिया।

इसी दौरान घटना की जानकारी मिलते ही किसी व्यक्ति ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया, परंतु जब तक विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक आगजनी सब कुछ राख कर चुकी थी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरह से बुझाया और आसपास की जगहों पर आग को फैलने से रोका। 

इस अग्निकांड के कारणों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। इस घटना में पीडि़त परिवारों की खाद्य सामग्री, कपड़े-बिस्तर सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। वहीं, एसपी राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। इस अग्निकांड में कोई भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।


 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow