द स्कॉलर्स होम स्कूल में नवउदय का समापन, विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल बच्चे सम्मानित....

पावंटा साहिब के द स्कॉलर्स होम स्कूल में नव उदय का समापन हो गया है। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि आज 29 अक्टूबर को स्कूल प्रांगण में कार्निवल के दूसरे दिन का आयोजन किया

Oct 30, 2023 - 14:05
 0  11
द स्कॉलर्स होम स्कूल में नवउदय का समापन, विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल बच्चे सम्मानित....

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     30-10-2023

पावंटा साहिब के द स्कॉलर्स होम स्कूल में नव उदय का समापन हो गया है। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि आज 29 अक्टूबर को स्कूल प्रांगण में कार्निवल के दूसरे दिन का आयोजन किया गया।

बता दें कि कक्षा पहली से पांचवी तथा नवमी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। गुलिश गेट,एंटीक म्यूजियम, विभिन्न गेम स्टॉल्स, पतंग बाजी, भांगड़ा का आनंद उपस्थित सभी सदस्यों ने उठाया।

मुख्य गतिविधियों में माइनड मार्शल गेम तथा स्कूल के रूटस एंड विंग्स क्लब के विद्यार्थियों द्वारा हमारी पार्टनर स्टेट दादर एंड नगर हवेली, दमन और दीव को लेकर प्रस्तुति थी। मन मार्शल गेम में अभिभावकों ने खूब बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा विद्यार्थी द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए जिसमें विजेता रहे सदस्यों को इनाम भी दिया गया

अन्य गतिविधियों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई जिसमें कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।पैरेंटल पावर हाउस पैरेंटल पावर हाउस के द्वारा बच्चों के अपने माता-पिता के साथ अटूट प्यार को दर्शाया गया तथा विजेता रहे सदस्यों को इनाम भी दिया गया। तंबोला और टग आफ वार भी आज की गतिविधियों में शामिल थे।

प्रतियोगिताओं को निर्णायक मोड़ देने के लिए न्यायकर्ता के तौर पर शिवानी शर्मा, करुणा नागपाल, विनीता कुमारी, रुचिका अग्रवाल, नवनीत शर्मा, मीनाक्षी शर्मा उपस्थित थे जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा विजेता रहे विद्यार्थियों को इनाम भी बांटे।

इस अवसर पर स्कूल चेयर पर्सन इकबाल कौर नारंग, स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग भी उपस्थित थे तथा उन्होंने दर्शन द्वारा किए गए कार्य को सराहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow