दोहरे हत्याकांड मामले के आरोपी ने देर रात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया आत्मसमर्पण 

प्रदेश के जिला धर्मशाला पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत जसौर पंचायत के भेडू गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी दीपक कुमार ने रविवार देर रात पुलिस अधीक्षक कार्यालय धर्मशाला में आत्मसमर्पण कर दिया

Nov 27, 2023 - 13:55
 0  199
दोहरे हत्याकांड मामले के आरोपी ने देर रात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया आत्मसमर्पण 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला     27-11-2023

प्रदेश के जिला धर्मशाला पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत जसौर पंचायत के भेडू गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी दीपक कुमार ने रविवार देर रात पुलिस अधीक्षक कार्यालय धर्मशाला में आत्मसमर्पण कर दिया। बता दें कि दीपक 2 नवंबर को दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था। 

जिसकी तलाश पुलिस जगह-जगह कर रही थी। धर्मशाला में आत्मसमर्पण के बाद आरोपी दीपक को नगरोटा बगवां पुलिस थाना भेज दिया गया है। जहां मामले पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक दीपक कुमार 2 नवंबर को अपने बड़े भाई और भाभी की हत्या करके करने के बाद फरार हो गया था। वारदात को अंजाम देने के बाद दीपक सीधे दिल्ली के लिए निकल गया था। दिल्ली में कुछ दिन रूकने के बाद वह मुंबई भाग गया था।

पुलिस दीपक की तलाश पड़ोसी राज्यों में कर रही थी, लेकिन दीपक मुंबई भाग गया था। पुलिस ने दीपक के सभी बैंक खाते सीज कर दिए थे। ऐसे में उसके पास जो पैसे थे उन्हें खर्च करने के बाद दीपक खाली हो गया था। छुपने के लिए कोई ओर रास्ता न होने के चलते रविवार देर रात  दीपक ने आत्मसमर्पण किया। 

पुष्टि करते हुए एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते 2 नवंबर को दीपक ने अपने भाई विपन और भाभी रमा देवी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं आरोपी ने देर रात पुलिस कार्यालय में आत्मसमर्पण किया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow