पत्रकार पर हुए हमले की एआईएमए आल इंडिया संगठन ने की निंदा,आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

Apr 1, 2024 - 15:40
 0  11
पत्रकार पर हुए हमले की एआईएमए आल इंडिया संगठन ने की निंदा,आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   01-04-2024

धर्मशाला में एक निजी अखबार के स्थानीय पत्रकार राकेश भारद्वाज पर देर शाम हुए हमले की एआईएमए आल इंडिया संगठन के  जिला अध्यक्ष कांगड़ा रजनीश ठाकुर ने निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। 

रजनीश ठाकुर ने कहा कि पीड़ित पत्रकार पर धर्मशाला में लकी और लकी के अन्य साथियों ने जो राकेश भारद्वाज पर मिलकर हमला किया है वह एक निंदनीय हमला है। उन्होंने कहा है कि पत्रकार राकेश पर देर शाम लकी और उसके साथियों ने अकेले पत्रकार पर जो हमला किया उसके ऊपर इलेक्शन कमीशन कांगड़ा और एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री संज्ञान ले उनकी गिरफ्तारी करवाये। 

साथ ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि आगे से ऐसी घटना दोबारा नहीं हो। अगर पुलिस प्रशासन पत्रकारों की सुरक्षा का सज्ञान नहीं लेती है तो पूरे प्रदेश में एआईएमए संगठन जिलाओ में धरने प्रदर्शन करेगी। 

रजनीश ठाकुर ने कहा कि फोन पर एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर से फोन माध्यम से मांग की गयी है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए जिस पर एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर ने आश्वासन दिया है कि पत्रकारों की सुरक्षा में कोई चुक नहीं होगी, मामला धर्मशाला थाने में है मामले की जानकारी ली जा रही है और पूरी कार्रवाई की जाएगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow