पहल : अयोध्या के लिए एक साल तक निशुल्क बस और ट्रेन सेवा देंगे गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा

Jan 22, 2024 - 20:57
 0  19
पहल : अयोध्या के लिए एक साल तक निशुल्क बस और ट्रेन सेवा देंगे गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना     22-01-2024

विधायक चैतन्य शर्मा गगरेट वासियों के लिए अयोध्या जाकर श्री राम मंदिर के दर्शन करने के लिए निशुल्क बस सेवा व अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन के माध्यम से एक साल तक मुफ्त यात्रा करवाएंगे।विधायक की ओर से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के दिन से अयोध्या के लिए मुफ्त यात्रा का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है।

22 जनवरी से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। 22 फरवरी से निशुल्क यात्रा एक साल तक मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर पूरे देश के साथ गगरेट भी राम नाम में रंगा नजर आया। हर गांव के मुख्य मंदिर में शोभायात्रा, हवन और भंडारे नजर आए। विधायक चैतन्य शर्मा ने भंजाल के बड़ा तालाब मैदान में लाइव समारोह दिखाया। 

विधायक चैतन्य शर्मा ने क्षेत्र के 19 प्रमुख मंदिरों श्री हनुमान मंदिर नकड़ोह, डेरा बाबा रुद्रानंद जी अमलेहड़, माता बगलामुखी मंदिर गगरेट, श्री हनुमान मंदिर गगरेट, श्री हनुमान मंदिर डंगोह खास, श्री हनुमान मंदिर डंगोह खुर्द, श्री हनुमान मंदिर गोंदपुर बनेहड़ा अपर, माता कुआ देवी मंदिर दौलतपुर, शिव मंदिर मवा सिंधिया, श्री हनुमान मंदिर मुबारिकपुर, श्री हनुमान मंदिर ओयल, श्री हनुमान मंदिर रायपुर, द्रोण शिव मंदिर अंबोटा, माता भद्रकाली मंदिर, श्रीराम मंदिर लोअर अंदोरा, श्रीराम मंदिर दियोली, श्री मौनी धाम मंदिर घनारी, श्रीराम मंदिर नंगल जरियाला, श्री हनुमान मंदिर भंजाल में राम पाठ व हवन यज्ञ करवाया। 

विधायक चैतन्य शर्मा ने कहा कि इतिहास के इस अलौकिक क्षण को राजनीति से ऊपर उठकर देखें। प्रतिवर्ष अब इस दिन को इसी तरह से मनाया जाएगा।
वहीं, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शीतला माता मंदिर ईसपुर में पूजा की। जिस प्रकार अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर को तैयार किया जा रहा है, उसी तर्ज पर ईसपुर के शीतला माता मंदिर को भी भव्य रूप दिया जाएगा। इसके निर्माण कार्य में पांच करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow