पांवटा में नवरात्र पर्व को लेकर सजे बाजार , भक्तों ने खूब की खरीदारी

चैत्र नवरात्र मंगलवार से शुरू होने जा रहे है। इस दौरान  श्रद्धालुओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पांवटा साहिब में भी भक्तों ने जमकर खरीदारी की। बाजार में हवन-पूजन व नारियल के  स्थापना की बिक्री जोर-शोर से चल रही है। चुनरी के अलावा व्रत में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की बिक्री भी खूब हो रही है। बताते चले की मंगलवार को घरों में जवारे घट की स्थापना की जाएगी

Apr 8, 2024 - 19:29
 0  50
पांवटा में नवरात्र पर्व को लेकर सजे बाजार , भक्तों ने खूब की खरीदारी

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  08-04-2024

चैत्र नवरात्र मंगलवार से शुरू होने जा रहे है। इस दौरान  श्रद्धालुओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पांवटा साहिब में भी भक्तों ने जमकर खरीदारी की। बाजार में हवन-पूजन व नारियल के  स्थापना की बिक्री जोर-शोर से चल रही है। चुनरी के अलावा व्रत में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की बिक्री भी खूब हो रही है। बताते चले की मंगलवार को घरों में जवारे घट की स्थापना की जाएगी। 
पांवटा साहिब बाजार में नवरात्र के पर्व का असर नजर आ रहा है। कलश , नारियल , चुनरी , रोली , पान , घी , धूप बत्ती , अगरबत्ती , लौंग , सुपारी , कपूर , बताशा समेत पूजा में उपयोग होने वाली सामग्रियां दुकानों पर सजी नजर आ रही हैं। नवरात्र में नौ दिन के व्रत में अन्न से परहेज किया जाता है, इसलिए कुट्टू , फल , व्रत के अन्य सामानों की भी दुकानें सज गई हैं। 
सोमवार को बाजार में दिनभर खरीदारी चलती रही भक्तों ने मंदिरों पर स्थित मूर्तियों की सजावट के चुनरी समेत अन्य सामग्री खरीदी। शहर के मुख्य बाजार  समेत अन्य बाजार में स्थित दुकानों पर देर शाम तक भीड़ रही , शहर में इस दौरान चहलकदमी देखने को मिली।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow