पांवटा साहिब में 19वें खेल दिवस पर द स्कॉलर्स होम स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

पांवटा साहिब द स्कॉलर्स होम स्कूल के प्रांगण में 19वें खेल दिवस की पर स्कूल चेयरपर्सन इकबाल कौर नारंग, स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, गुरमीत कौर नारंग और मुख्य अतिथि के तौर पर आदित्य शर्मा (एसीएफओ) पांवटा साहिब उपस्थित रहे

Dec 27, 2023 - 19:37
 0  14
पांवटा साहिब में 19वें खेल दिवस पर द स्कॉलर्स होम स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     27-12-2023

पांवटा साहिब द स्कॉलर्स होम स्कूल के प्रांगण में 19वें खेल दिवस की पर स्कूल चेयरपर्सन इकबाल कौर नारंग, स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, गुरमीत कौर नारंग और मुख्य अतिथि के तौर पर आदित्य शर्मा (एसीएफओ) पांवटा साहिब उपस्थित रहे।

खेल दिवस के पहले दिन सर्वप्रथम हमारी एनसीसी की छात्रा कैडेट्स ने उपस्थित आदित्य शर्मा की अगुवाई की। स्कूल के चारों हाउस (ध्रुव हाउस, मनु हाउस, अजीत सिंह हाउस तथा श्रवण हाउस) ने एकता एवं समन्वयता का परिचय देते हुए परेड की तथा मुख्य अतिथि ने खेल दिवस की शुरुआत की घोषणा की।

एकता की मिसाल देते हुए तिरंगे के रंग में रंगे गुब्बारों ने एक साथ बंधे हुए आकाश को छुआ। स्कूल निदेशक और उपस्थित मुख्य अतिथि ने दो कबूतरों को आज़ाद भी किया। जिन्होंने आकाश ही सीमा है की परिभाषा को सच करते हुए अपनी क्षमता से ऊंची उड़ान भरी तथा सभी सदस्यों को उत्साहित किया।

परेड का परिणाम घोषित होते ही मनु हाउस में खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि वे इस अवसर पर प्रथम रहे। तत्पश्चात प्रत्येक हाउस के विद्यार्थियों ने डंबल ड्रिल, रिंग ड्रिल, पोम पोम ड्रिल, फैन ड्रिल और योगा का प्रदर्शन किया।

इस अविस्मरणीय अवसर पर मुख्य अतिथि आदित्य शर्मा ने विद्यार्थियों से अपने विचार सांझा करते हुए उन्हें खेल भावना तथा खेल की महत्वता को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया तथा प्रस्तुत की गई गतिविधियों की सराहना की।

गतिविधियों को सम्पन्न कराने का श्रेय स्कूल शारीरिक प्रशिक्षक कुलदीप बतान (HOD), रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, निशा ठाकुर, कुमारी लक्ष्मी शर्मा, सुधीर कुमार तथा अमित कुमार को दिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow