पांवटा साहिब में 26वी वीर शिवाजी  भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

पांवटा साहिब के नगर परिषद खेल मैदान  मे 26वीं वीर शिवाजी उत्तर भारतीय क्रिकेट चैंपियनशिप शुरू हो गई है। एक माह से अधिक समय तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में उत्तरभारत की 20 टीम व सिरमौर जिले की 32 टीम भाग लेगी

Feb 12, 2024 - 19:26
 0  35
पांवटा साहिब में 26वी वीर शिवाजी  भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

यंगवार्ता न्यूज -  पांवटा साहिब     12-02-2024

पांवटा साहिब के नगर परिषद खेल मैदान  मे 26वीं वीर शिवाजी उत्तर भारतीय क्रिकेट चैंपियनशिप शुरू हो गई है। एक माह से अधिक समय तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में उत्तरभारत की 20 टीम व सिरमौर जिले की 32 टीम भाग लेगी। 

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अवनीत सिंह लंभा,गुरविंद्र गैरी ने वीर शिवजी, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस और बाला साहब ठाकरे की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी ने कहा कि इस प्रतियोगिता की बदौलत पांवटा साहिब से कईं खिलाड़ी निकले हैं जिन्होने हिमाचल टीम से रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

इस प्रतियोगिता में खेलने वाले  गुरविंद्र टोली ने रणजी मे 100 विकेट लिए है। उनके द्वारा खेले गए एक रणजी मैच में पंजाब की टीम 80 रन पर आउट किया। जिसमे टोली ने 5 विकेट लिए थे ।

इस दौरान मघुकर डोगरी द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किए। मुख्य अतिथि अवनीत लांभा ने  कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को नशे से दूर करते हैं जो सराहनीय है। इसके  लिए क्लब और पांवटा साहिब के लोग बधाई के पात्र हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow