राम मन्दिर के विषय में पूरी तरह कन्फ्यूज्ड है कांग्रेस सरकार : बलदेव तोमर 

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व शिलाई  के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने कहा कि यह काग्रेस सरकार पूरी तरह से कन्फ्यूज्ड सरकार है। उन्होने सीएम के बयान को खडन करते हुए कहा कि राम मन्दिर पर राजनीति भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि काग्रेस पार्टी कर रही

Jan 25, 2024 - 13:54
 0  6
राम मन्दिर के विषय में पूरी तरह कन्फ्यूज्ड है कांग्रेस सरकार : बलदेव तोमर 

यंगवाता न्यूज़ : शिलाई    25-01-2024

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व शिलाई  के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने कहा कि यह काग्रेस सरकार पूरी तरह से कन्फ्यूज्ड सरकार है। उन्होने सीएम के बयान को खडन करते हुए कहा कि राम मन्दिर पर राजनीति भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि काग्रेस पार्टी कर रही है और इस विषय पर भी काग्रेस पार्टी पूरी तरह से कांन्यूज है।

उन्होने कहा कि काग्रेस पार्टी जनभावनाओं के दबाव के आकर अपने निर्णय लेती है। पहले राममन्दिर का न्योता आने पर अयोध्या नहीं जाना को उसके बाद शिमला के राम मन्दिर, जाखू मन्दिर  जाकर पूजा अर्चना में भाग लेना ।

वर्तमान सरकार ने उस दिन छुट्टी भी दी जो जन भावनाओ के दबाव मे आकर दी पर कई स्थानों पर तो सरकारी कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया  उसमे कई स्कूलों में कार्यक्रम भी रखे गये जिसमें काग्रेस के मंत्रियों ने भाग लिया तो क्या यह छुट्टी भी दिखावे की छुट्टी थी। कांग्रेस के नेताओ के अंदर खुद भगवान राम के प्रति आस्था नहीं है और इसलिए वह इसको लेकर राजनीति कर रहे है।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि काग्रेस के नेताओं के अन्दर खुद भगवान राम में आस्था नहीं है और इसलिए वह इसको लेकर राजनीति कर रहे है। एक बात स्पष्ट है कि काग्रेस पार्टी पूरी तरह से कन्फ्यूज है निर्णय को लेना फिर उसको बदलना निर्णय लेकर उससे मुकर जाना और ज़ब निर्णय ले लिया तो उस पर टिके न रहना यह काग्रेस पार्टी का प्रचलन है।

उन्होने स्पष्ट रूप से कहा कि राम मन्दिर आस्था का विषय है ना की राजनीति का विषय है और भाजपा ने इस पर राजनीति नहीं करी है और कांग्रेस नेता भी इस विषय को लेकर राजनीति न करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow