प्रदेश के कई भागों में पांच दिन बारिश बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में पांच दिन बारिश की संभावना है। वहीं चोटियों पर हल्की बर्फबारी के आसार हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 8 अप्रैल को लाहाैल-स्पीति और चंबा के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। शिमला में भी आज हल्के बादल छाए हुए

यंगवार्ता न्यूज़ -शिमला 08-04-2025
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में पांच दिन बारिश की संभावना है। वहीं चोटियों पर हल्की बर्फबारी के आसार हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 8 अप्रैल को लाहाैल-स्पीति और चंबा के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। शिमला में भी आज हल्के बादल छाए हुए हैं।
9, 10 और 11 अप्रैल को राज्य के चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहाैल-स्पीति, किन्नौर और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी हो सकती है। जबकि 10, 11 और 12 अप्रैल को निचले पर्वतीय-मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। 13 अप्रैल से पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है, इसके बाद अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं। वहीं राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। वहीं आज कुछ स्थानों पर गर्म हवाएं चलने का अलर्ट है।
What's Your Reaction?






