प्रदेश के तमाम विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोस्टल बैलेट का शिमला में आज होगा आदान-प्रदान 

प्रदेश के तमाम विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोस्टल बैलेट का आदान-प्रदान बुधवार को शिमला में होगा। इसके लिए चौड़ा मैदान में केंद्र स्थापित किया गया है। यहां से सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोस्टल बैलेट जारी

May 22, 2024 - 13:39
 0  7
प्रदेश के तमाम विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोस्टल बैलेट का शिमला में आज होगा आदान-प्रदान 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      22-05-2024

प्रदेश के तमाम विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोस्टल बैलेट का आदान-प्रदान बुधवार को शिमला में होगा। इसके लिए चौड़ा मैदान में केंद्र स्थापित किया गया है। यहां से सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं। 

निर्वाचन विभाग ने बुधवार को 68 विधानसभा क्षेत्रों के चार श्रेणी के कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट का आदान-प्रदान स्टेट क्लीयरेंस सेंटर में 22 मई को मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग की उपस्थिति में होगा। यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी अनुपम कश्यप ने दी है। 

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आईटीआई चौड़ा मैदान में स्टेट क्लीयरेंस सेंटर स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों में चुनावी ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान, मतदान कर्मी, वीडियोग्राफर, हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक और परिचालक शामिल रहेंगे।

अनुपम कश्यप ने संबंधित अधिकारियों को स्टेट क्लीयरेंस सेंटर में 22 मई के लिए सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कीर्ति चंदेल, जिला योजना अधिकारी डा. अजय रतन के अलावा तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र्र शर्मा, नायब तहसीलदार किशोर ठाकुर उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow