चंबा में मोबाइल पोलिंग पार्टी ने 15 किलोमीटर पैदल चक्की पंहुच कर डलवाया वोट 

एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी भट्टियात पारस अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग लोगों को उनके घर द्वार मतदान करने की सुविधा उपलब्ध

May 22, 2024 - 16:43
 0  14
चंबा में मोबाइल पोलिंग पार्टी ने 15 किलोमीटर पैदल चक्की पंहुच कर डलवाया वोट 

भट्टियात क्षेत्र में 425 मतदाता अपने घरों से करेंगे मतदान

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा    22-05-2024

एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी भट्टियात पारस अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग लोगों को उनके घर द्वार मतदान करने की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विधानसभा क्षेत्र भट्टियात में मोबाइल पोलिंग पार्टियों ने मतदान की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। 

इसी कड़ी के तहत भट्टियात के सबसे दुर्गम क्षेत्र चक्की में पोलिंग पार्टी ने 15 किलोमीटर पैदल कठिन रास्ता तय करते हुए  एक व्यक्ति का मत डलवाया तथा इसके साथ लगते गांव चिहुँ में भी 2 दिव्यांग जनों ने मतदान किया। 

उन्होंने यह भी बताया कि भट्टियात  क्षेत्र  में कुल 425 मतदाता इस योजना का लाभ उठाकर अपने घर से ही मत का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए 11 सेक्टरों  के तहत 9 पोलिंग पार्टियों गठित की गई हैं। मतदान प्रक्रिया 26 मई  तक जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow