प्रदेश में बारिश-बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 1749 ट्रांसफार्मर समेत 78 पेयजल योजनाएं बंद 

भारी बर्फबारी और बारिश का असर प्रदेश में यातायात, बिजली और पेयजल पर पड़ा है। प्रदेश में दर्जनों इलाके अंधेरे में डूब गए हैं, जबकि लाहुल-स्पीति समेत कई इलाकों का संपर्क कट

Mar 4, 2024 - 13:50
 0  6
प्रदेश में बारिश-बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 1749 ट्रांसफार्मर समेत 78 पेयजल योजनाएं बंद 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    04-03-2024

भारी बर्फबारी और बारिश का असर प्रदेश में यातायात, बिजली और पेयजल पर पड़ा है। प्रदेश में दर्जनों इलाके अंधेरे में डूब गए हैं, जबकि लाहुल-स्पीति समेत कई इलाकों का संपर्क कट गया है। प्रदेश में 652 सडक़ें, 1749 ट्रांसफार्मर और 78 पेयजल योजनाएं बर्फ में दफन हो गई हैं। 

मौसम विभाग ने पहले ही संभावित क्षेत्रों में प्रशासन को अलर्ट जारी किया था। सडक़, बिजली और पानी के ठप होने की संभावनाओं को देखते हुए तैयारियां करने का आह्वान किया था। सबसे ज्यादा 290 सडक़ें लाहुल-स्पीति में ठप हैं, जबकि नाहन में 471 ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं। यहां भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है। 

शिमला में पेयजल योजनाओं पर बर्फबारी का असर देखने को मिल रहा है। 69 पेयजल योजनाएं बाधित हुई है। प्रदेश में 652 सडक़ें और पांच एनएच बर्फबारी से प्रभावित हुए हैं। सबसे ज्यादा 290 सडक़ें लाहुल-स्पीति में बंद हुई हैं। यहां ज्यादातर घाटी का अंंदरूनी संपर्क भी कट गया है। 

स्पीति में 156, लाहुल में 86 और उदयपुर में 48 सडक़ें बंद हैं। शिमला में 149 सडक़ों पर आवाजाही नहीं हो पा रही है। इनमें रोहडू में 74, जुब्बल में 28, रामपुर में 17, चौपाल में 13, डोडराक्वार में सात और कुमारसैन में दो सडक़ें बाधित हैं, जबकि चंबा में 100 सडक़ें ठप हैं। 

यहां पांगी और भरमौर में 32-32, तीसा में 15, चंबा में 12 और सलूणी में सात सडक़ें ठप हैं। किन्नौर में 75 सडक़ों पर आवाजाही बंद है। यहां पूह में सबसे ज्यादा 48 जबकि कल्पा में 19 सडक़ें बंद हैं। कुल्लू में 32 सडक़ों पर बर्फ की ब्रेक लग गई है। कुल्लू में 11, बंजार में 10, मनाली मे सात और निरमंड में चार सडक़ें ठप हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow