प्रो. (डॉ.) सिम्मी अग्निहोत्री की पुण्यतिथि पर उपमुख्यमंत्री ने प्रतिमा पर श्रद्धासुमन किए अर्पित 

शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाली प्रो. (डॉ.) सिम्मी अग्निहोत्री की प्रथम पुण्यतिथि पर आज (रविवार) उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, हरोली में उनकी नव स्थापित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित

Feb 9, 2025 - 19:16
 0  12
प्रो. (डॉ.) सिम्मी अग्निहोत्री की पुण्यतिथि पर उपमुख्यमंत्री ने प्रतिमा पर श्रद्धासुमन किए अर्पित 

यंगवार्ता न्यूज़  - ऊना     09-02-2025

शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाली प्रो. (डॉ.) सिम्मी अग्निहोत्री की प्रथम पुण्यतिथि पर आज (रविवार) उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, हरोली में उनकी नव स्थापित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपनी सुपुत्री डॉ. आस्था अग्निहोत्री एवं अन्य  व्यक्तियों के साथ श्रद्धा-सुमन अर्पित किए तथा उनकी स्मृति में कॉलेज परिसर में एक पौधा भी रोपा।

गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी स्वर्गीय प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री न केवल एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् थीं, बल्कि समाज सेवा के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण भी अद्वितीय था। गत वर्ष 9 फरवरी 2024 को प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री का देहावसान हुआ था। वे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लोक प्रशासन की प्रोफेसर थीं और प्रदेश में शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उनका विशिष्ट योगदान रहा। 

शिक्षा और समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए हरोली कॉलेज में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है, जो आने वाली पीढ़ियों को उनके योगदान की याद दिलाती रहेगी। 

प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की पुण्यतिथि पर क्षेत्रीय अस्पताल, ऊना में लंगर सेवा का आयोजन किया गया, जिसमें उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, उनकी बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री और भाई राकेश अग्निहोत्री ने स्वयं मरीजों, तीमारदारों और अस्पताल स्टाफ को भोजन परोसा।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की सेवा भावना समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है। वे हमेशा बीमारों, गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा के प्रति समर्पित रहीं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा शुरू किए गए सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ इस लंगर सेवा का आयोजन किया गया है।

--

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow