बच्चों में समाज सेवा , आपसी सहयोग के साथ आगे बढ़ने की भावना सिखाता है एनएसएस 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर शुरू हो गया। प्रधानाचार्य प्रीति तंवर ने शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने एनएसएस के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस एक ऐसा मंच है

Nov 16, 2023 - 17:40
 0  38
बच्चों में समाज सेवा , आपसी सहयोग के साथ आगे बढ़ने की भावना सिखाता है एनएसएस 
 
यंगवार्ता न्यूज़ -  नाहन  16-11-2023

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर शुरू हो गया। प्रधानाचार्य प्रीति तंवर ने शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने एनएसएस के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस एक ऐसा मंच है। 
जिसके माध्यम से बच्चों में समाज सेवा , परिश्रम , पारस्परिक सहयोग और आगे बढ़ने की भावना पैदा होती है। उप प्रधानाचार्य नवनीत वर्मा ने बताया कि शिविर से राष्ट्रीय एकता और समरसता की भावना पैदा होती है। 
सात दिवसीय शिविर के कार्यक्रम अधिकारी हरदेव ने बच्चों को नोट मी बट यू मोटो का मतलब बताया और एनएसएस की शुरुआत कहां से हुई इसकी क्या जरूरत पड़ी और सात दिन तक चलने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी हरदेव सिंह और बीना देवी , अनुज, मनीषा रानी , मनीष कुमार विद्यालय का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow