मेडिकल कालेज में रिक्त पड़े नर्सिस के पदों को लेकर मुख्यमंत्री सुखू से मिली नर्सेज़ एसोसिएशन 

सिरमौर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को नर्सिंग फेडरेशन मेडिकल कॉलेज नाहन इकाई ने मेडिकल कॉलेज नाहन में स्टाफ नर्सेज की कमी को लेकर मांग पत्र सौंपा। नर्सिंग फेडरेशन नाहन इकाई की अध्यक्षा कमलेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मेडिकल कॉलेज नाहन में नर्सिंग स्टाफ के रिक्त पदों को पूरा करने का आग्रह किया

Jan 9, 2024 - 18:49
 0  22
मेडिकल कालेज में रिक्त पड़े नर्सिस के पदों को लेकर मुख्यमंत्री सुखू से मिली नर्सेज़ एसोसिएशन 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  09-01-2024
सिरमौर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को नर्सिंग फेडरेशन मेडिकल कॉलेज नाहन इकाई ने मेडिकल कॉलेज नाहन में स्टाफ नर्सेज की कमी को लेकर मांग पत्र सौंपा। नर्सिंग फेडरेशन नाहन इकाई की अध्यक्षा कमलेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मेडिकल कॉलेज नाहन में नर्सिंग स्टाफ के रिक्त पदों को पूरा करने का आग्रह किया। 
ताकि स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता में सुधार हो और रोगियों की बेहतर देखभाल हो सके। नर्सिंग फेडरेशन की अध्यक्ष कमलेश शर्मा एवं महासचिव रीटा राणा ने कहा कि फेडरेशन मुख्यमंत्री एवं विधायक अजय सोलंकी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने सहानुभूति पूर्वक नर्सेज की बात को सुना और आश्वस्त किया कि वह जल्द से जल्द नर्सिंग स्टाफ को पूरा करेंगे। 
इसके अलावा उन्होंने हिमाचल प्रदेश स्टेट नर्सिंग फेडरेशन की अध्यक्षा भावना ठाकुर का भी धन्यवाद किया जो हमेशा नर्सेज वेलफेयर के लिए कार्यरत रहते हैं। नर्सिंग एसोसिएशन के साथ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल , मेडिकल सुपरिटेंडेंट , नर्सिंग सुपरिटेंडेंट , सभी मेट्रन , नर्सिंग सिस्टर्स एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री का नाहन आगमन पर  स्वागत किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow