तेजेस्वी ने 93 फीसदी अंक लेकर चियोग स्कूल का नाम किया रोशन

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वी  कक्षा के परीक्षा परिणाम मे राजीकय  उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग की छात्रा तेजस्वी ने 93ः प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त

May 10, 2024 - 21:59
 0  12
तेजेस्वी ने 93 फीसदी अंक लेकर चियोग स्कूल का नाम किया रोशन

दसवी में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   10-05-2024

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वी  कक्षा के परीक्षा परिणाम मे राजीकय  उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग की छात्रा तेजस्वी ने 93ः प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त । जबकि तमन्ना ने 92ः प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय व अंशुल जगता ने 90 प्रतिशतः अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने 10वी एवं 12वी  कक्षा के शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों  को विद्यालय की ओर से  सम्मानित किआ गया। सन्दीप कुमार शर्मा ने छात्रों एवं अभिभावकों को बधाइयाँ देते हुए कहा कि 10वी व 12वी कक्षा के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को वह  जल्द ही अपने वादानुसार  हवाई  यात्रा करवाएंगे ताकि भविष्य में विद्यार्थियों मे प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न हो सके। 

उन्होने टॉप -10 मे स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्वेच्छीक निधि से एक  लाख रूपये  देने का वादा किया। इस अवसर पर अभिभावक, अध्यापक व छात्र उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow