प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूह के उत्पादों पर फ़िदा हुए लोग , बीडीओ ने किया शुभारम्भ

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के अधीन लादी क्षेत्र के अंतर्गत संकुल स्तरीय संघ रोनहाट में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं द्वारा प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें विकास खण्ड अधिकारी शिलाई अजय कुमार सूद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने रोनहाट में सीएलएफ ऑफिस का शुभारंभ भी किया। महिलाओं द्वारा कोदे से बना केक भी काटा

Mar 15, 2024 - 19:35
 0  45
प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूह के उत्पादों पर फ़िदा हुए लोग , बीडीओ ने किया शुभारम्भ

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  15-03-2024
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के अधीन लादी क्षेत्र के अंतर्गत संकुल स्तरीय संघ रोनहाट में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं द्वारा प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें विकास खण्ड अधिकारी शिलाई अजय कुमार सूद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने रोनहाट में सीएलएफ ऑफिस का शुभारंभ भी किया। महिलाओं द्वारा कोदे से बना केक भी काटा। 
इस प्रदर्शनी में सात पँचायत के 14 ग्राम संगठन के अधीन स्वम् सहायता समूह के माध्यम से पहाड़ी पारंपरिक व्यजंन असकली , सिड़कु , जदे , शाकुली , पहाड़ी चटनी , डिडकी , तेलपक्की आदि का मुख्यअतिथि द्वारा खूब चटकारे लगाए गए। इस विषय पर एरिया कोडिनेटर रामलाल शर्मा ने विस्तार पूर्वक उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी। 
एफएलसीआरपी खण्ड शिलाई संतोष शर्मा ने बताया कि दुर्गम क्षेत्र की महिलाओं में सीखने का काफी अनुभव है उनके द्वारा यंहा पर पारंपरिक व्यंजन बहुत अच्छे तैयार करके लाए गए जिसे विकास खण्ड अधिकारी शिलाई ने तारीफ के काबिल बताया। 
मुख्यतिथि द्वारा रोनहाट में बजट प्रावधान के बाबजूद इमीराशोप खोलने बारे उपस्थित महिलाओं को अवगत किया। इस दौरान यंहा पर पँचायत सचिब नीता राम शर्मा , पंचायत प्रधान रास्त जगो चौहान  बीडीसी सदस्य प्रिंयका जस्टा , डीआर चौहान व सैकड़ो महिलाओं ने विशेष रूप से भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow