बद्दी में खनन माफिया हो रहा बेलगाम , विभाग की मिलीभगत से दिनरात चल रहा अवैध खनन

सोलन के पुलिस जिले बद्दी में सक्रिय खनन माफिया के खिलाफ पुलिस-प्रशासन चाहे जितनी कार्रवाई कर ले , लेकिन अवैध खनन माफिया का पहिया एक बार फिर से घूम गया है। इसका मुख्य कारण सबसे बड़ा रुपया है। यह बात तब जाहिर हुई जब बद्दी एसपी इलमा अफरोज से बद्दी के गांवों के लोग शुक्रवार को मिलने पहुंचे लोगों ने रो रो के एसपी को अपनी दास्तान सुना

Mar 15, 2024 - 19:33
 0  7
बद्दी में खनन माफिया हो रहा बेलगाम , विभाग की मिलीभगत से दिनरात चल रहा अवैध खनन

यंगवार्ता न्यूज़ - बीबीएन  15-03-2024

सोलन के पुलिस जिले बद्दी में सक्रिय खनन माफिया के खिलाफ पुलिस-प्रशासन चाहे जितनी कार्रवाई कर ले , लेकिन अवैध खनन माफिया का पहिया एक बार फिर से घूम गया है। इसका मुख्य कारण सबसे बड़ा रुपया है। यह बात तब जाहिर हुई जब बद्दी एसपी इलमा अफरोज से बद्दी के गांवों के लोग शुक्रवार को मिलने पहुंचे लोगों ने रो रो के एसपी को अपनी दास्तान सुनाई। ग्रामीणों ने कहा कि अगर ऐसे ही अवैध खनन चला रहा तो आने वाले टाइम में हमारी इन्सानी नस्ले खत्म हो जाएगी। लोगों ने बताया कि सरकारी भूमि के साथ-साथ हमारी निजी जमीन पर अवैध खनन रात दिन हो रहा है। 
ग्रामीणों ने बताया कि जब हम लोग सो जाते हैं  तो सुबह को हमारी जमीन की मिट्टी गायब कर दी जाती है , क्योंकि बद्दी में दिन-रात अवैध खनन के सरगना खनन को अंजाम दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि बालू के एक टिप्पर की कीमत हजारों में है। सूत्रों का दावा है कि रात के अंधेरे में बद्दी के अलग अलग इलाकों में खनन विभाग की। मिलीभगत से खनन का खेल जारी है। लोगों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस की कार्यवाही पर हमें शक नहीं है , लेकिन अन्य प्रशासनिक विभागों की मिलीभगत व लापरवाही से खनन माफिया के हौसले बुलंद है। 
जिससे दिन रात बीपीएन खनन माफिया जानकारियों हो रहा जिसका खामियाजा हम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बद्दी एसपी से जब बात हुई तो एसपी ने कहा कि न्याय संगत कार्यवाही की जा रही , पहाड़ों नदियों नालों और लोगों की जमीन का नुकसान बद्दी पुलिस नहीं होने देगी , पहले भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई अवैध खनन के ऊपर की है और अभी भी पुलिस कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग आज मुझसे मेरे घर पर मिलने आए थे मगर में छुट्टी पर थी फिर भी लोग मेरे से मिले और मैं एसडीपीओ बद्दी और एसएचओ बद्दी को सख्त निर्देश दिए है ताकि जिला बद्दी में अवैध खनन में लगाम लगाई जा सके। 
वही मीडिया द्वारा जब माइनिंग विभाग के अधिकारियों से बात करने के लिए संपर्क करने की कोशिश की तो काफी देर तक नंबर सिग्नल से बाहर या स्विच ऑफ ही मिलते है , जिससे यह प्रतीत होता है की खनन विभाग के अधिकारी बद्दी की जमीनों का सीना फटता ख़ुद देख रहे है, और आम जनता की आवाज को दरकिनार करके सरकार की कार्यप्रणाली पर भी यही लोग सवाल आम जनता से उठाते हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow