बलग मेला आस्था एवं लोक संस्कृति का अनूठा संगम : शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज देवता मंगलेश्वर के स्थल पांडवों द्वारा बसाए गांव बलग में आयोजित 5 दिवसीय पारंपरिक एकादशी मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

Nov 26, 2023 - 19:25
 0  10
बलग मेला आस्था एवं लोक संस्कृति का अनूठा संगम : शिक्षा मंत्री

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     26-11-2023
 
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज देवता मंगलेश्वर के स्थल पांडवों द्वारा बसाए गांव बलग में आयोजित 5 दिवसीय पारंपरिक एकादशी मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मेले में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि पारंपरिक एकादशी बलग मेले में देवी देवताओं की आस्था के साथ स्थानीय लोक संस्कृति की झलक हमें देखने को मिलती है।

उन्होंने कहा कि मेले एवं त्योहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक है और इनके संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। प्राचीन मेले के संरक्षण के लिए उन्होंने बलग निवासियों को बधाई भी दी। यहां पर औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान की मांग सामने आई है। 

आईटीआई खोलने के संदर्भ में शीघ्र ही सर्वेक्षण किया जाएगा तथा प्राथमिकता के आधार पर इसको खोलने के प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि 108 एंबुलेंस की मांग तथा वन विश्राम गृह के निर्माण के लिए भी आवश्यक रूप से प्रयास किए जायेंगे। शिक्षा मंत्री ने मेला कमेटी के लिए 1 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow