बागवानी क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए सस्ती दरों पर बागवानी उपकरण, खाद और कीटनाशक दे रही सरकार : नेगी

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने गत शाम 1 करोड 97 लाख 37 हजार की लागत से निर्मित 6.195 किलोमीटर तेलंगी कंडा सम्पर्क सडक का उद्घाटन व 82 लाख 54 हजार 500 की लागत से निर्मित होने वाले 0.860 किलोमीटर एनएच-505 से नमे तेलंगी दाखो सम्पर्क सडक का शिलान्यास किया

Jan 2, 2024 - 18:25
 0  8
बागवानी क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए सस्ती दरों पर बागवानी उपकरण, खाद और कीटनाशक दे रही सरकार : नेगी

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ  02-01-2024

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने गत शाम 1 करोड 97 लाख 37 हजार की लागत से निर्मित 6.195 किलोमीटर तेलंगी कंडा सम्पर्क सडक का उद्घाटन व 82 लाख 54 हजार 500 की लागत से निर्मित होने वाले 0.860 किलोमीटर एनएच-505 से नमे तेलंगी दाखो सम्पर्क सडक का शिलान्यास किया। राजस्व मत्रीं ने तेलंगी में जनता की समस्याए सुनी व लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बागवानी क्षेत्र को सुदृढ़ करने व बागवानों की आय बढ़ाने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार एचपीएमसी के माध्यम से सस्ती दरों पर बागवानी उपकरण, खाद और कीटनाशक उपलब्ध करवा रही है। 
उन्होनें  कहा कि किसान उत्पादक संगठनों के सहयोग से किन्नौर जिले के भावानगर, में ग्रेडिंग व पैकिंग हाउस, वातानुकूलित व शीत भण्डार स्थापित किया जाएगा तथा आने वाले समय में मूरंग के समीप रेता खान के पास भी ग्रेडिंग व पैकिंग हाउस, वातानुकूलित व शीत भण्डार स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बोक्टू कूहल को ठीक किया जाएगा ताकि तेलंगी के लोगों को भरपूर जल सुविधा मिल सके व तेलंगी पंचायत घर निर्माण का कार्य जल्द पूर्ण किया जायेगा तथा ग्रांम तेलंगी को आदर्श गांव में विकसित करने की दिशा में कार्य किया जायेगा। 
राजस्व मंत्री ने महिला मंडल तेलंगी व महिला मंडल तारख्वा को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर  25-25 हजार रूपये देने की घोषणा की। समस्त ग्रांम पंचायत तेलंगी द्वारा मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 1 लाख 51 हजार 111 रूपये का अंशदान किया। इससे पूर्व राजस्व  मंत्री  ने ग्रांम पंचायत शुद्वारंग में लोगों की समस्याए सुनी। उन्होनें कहा कि शुदारंग पानी की समस्या के निपटारे व सिंचाई की व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए बोक्टू कूहल को दुरुस्त करके सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जायेगा। 
एनएच से शुदारांग तक सड़क का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। राजस्व मंत्री ने कहा कि गांव शुद्वारंग को आदर्श गांव बनाने के लिए सभी लंबित कार्यों को पूर्ण किया जायेगा तथा शुद्वारंग पंचायत को मालनिकासी योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होनें कहा जनता को आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगो को चरणबद्व तरीके से पूर्ण किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow