बिग ब्रेकिंग  : तीन निर्दलीय विधायकों ने दिया इस्तीफा, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे त्याग पत्र...

हिमाचल  में एक बार फिर से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है 6 विधायकों के निष्कासन के बाद अब तीन निर्दलीय विधायकों ने भी   इस्तीफा दे दिया

Mar 22, 2024 - 17:06
 0  128
बिग ब्रेकिंग  : तीन निर्दलीय विधायकों ने दिया इस्तीफा, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे त्याग पत्र...

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     22-03-2024

हिमाचल  में एक बार फिर से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है 6 विधायकों के निष्कासन के बाद अब तीन निर्दलीय विधायकों ने भी   इस्तीफा दे दिया है शुक्रवार को 2:00 बजे तीनों निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, के एल ठाकुए, होशियार सिंह  दिल्ली से सीधे विधानसभा पहुंचे जहां पर उन्होंने विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा।  

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित भाजपा के कई विधायक मौजूद रहे । अपना इस्तीफा देने के बाद सभी निर्दलीय विधायक राज्यपाल से मिलने राज भवन के लिए रवाना हो गए। 

निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा देने की वजह मुख्यमंत्री द्वारा कार्य न करना है उनका कहना है कि वह काफी लंबे समय से मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्र के विकास के कार्यों को लेकर मिल रहे थे लेकिन काम नहीं हो रहे थे और राज्यसभा में भी उन्होंने हिमाचल के हित को देखते हुए भाजपा उम्मीदवार को वोट किया था। 

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ऊंची राजनीति पर उतर आए हैं और निर्दलीय सहित 6 बागी नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किया जा रहे हैं और बदले की भावना से कम कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि वह किसी के भी दबाव में आकर इस्तीफा नहीं दिया है और अब भाजपा में शामिल होंगे और भाजपा ने उन्हें टिकट देने का वादा किया है और अब भाजपा की टिकट से विधानसभा के चुनाव लड़ने जा रहे हैं और जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow