भालू ने मार डाली 25 भेड़ बकरियां , आधी रात को बकरियों के बाड़े में घुसा रीछ 

जिला किन्नौर के उप मंडल कल्पा के बारंग पंचायत में ताथखवा कंडे में कमल कपूर पुत्र कमल राम वासी बारंग तहसील कल्पा जिला किन्नौर के डोगरी में जहां लगभग 140 बेड बकरियों रखा गया था , वहां रात को अचानक भेड़शाला में भालू घुसने से उसमें रखे 140 में से लगभग 25 भेड़ बकरियों ने भालू ने मार डाला

Aug 29, 2023 - 19:59
 0  103
भालू ने मार डाली 25 भेड़ बकरियां , आधी रात को बकरियों के बाड़े में घुसा रीछ 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ  29-08-2023
जिला किन्नौर के उप मंडल कल्पा के बारंग पंचायत में ताथखवा कंडे में कमल कपूर पुत्र कमल राम वासी बारंग तहसील कल्पा जिला किन्नौर के डोगरी में जहां लगभग 140 बेड बकरियों रखा गया था , वहां रात को अचानक भेड़शाला में भालू घुसने से उसमें रखे 140 में से लगभग 25 भेड़ बकरियों ने भालू ने मार डाला। 
जैसे ही कमल कपूर को भेड़ बकरियों के चिल्लाने की आवाज आया तो वह टॉर्च लेकर बाहर आया और उसने देखा कि भेड़ बकरियां डर कर बहुत चिल्ला रही है और बहुत डर रहे हैं तो उसने चारों ओर टॉर्च लगा कर देखा तो भालू भेड़ शाला से दौड़कर भागने में सफल हुआ। 
कमल कपूर का कहना है कि उसके पास ना कोई असला था ना कोई हथियार वो बिना हथियार के अकेला था जिसके चलते वो भालू को कुछ नहीं कर सका और भालू इतने भेड़ बकरियों को मारने में सफ़ल हो गया। उसके पास कुछ हथियार होता तो वो कुछ भेड़ बकरियों को भालू से बचाने में सफ़ल होता। 
इसकी सूचना वन विभाग और पशु पालन विभाग को दी गई है। भेड़ बकरी पालक कमल कपूर ने बताया कि पशु पालन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और नुक़सान का आंकलन करके रिर्पोट तयार कर रहे हैं। 
कमल कपूर ने सरकार से मांग की है कि उसे जो भेड़ बकरियों को भालू द्वारा मारा गया है। उसका उचित मुवाबज़ा दिया जाए साथ ही साथ उन्होंने सरकार से यह भी मांग की है कि पशुपालकों को हथियार देने के लिए जो लाइसेंस प्रणाली काफ़ी कठिन है उसे सरल बनाया जाए , ताकि जगली जानवरों के साथ साथ भेड़ पालक चोरों से भीं अपनी हिफाजद कर सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow