सतलुज नदी में लापता युवक की तलाश करने वाले को पिता ने एक करोड़ की राशि का रखा इनाम 

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के पांगी नाला में सतलुज नदी में गिरी कार में लापता युवक की तलाश करने वाले को एक करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। लापता पर्यटक के पिता ने एक करोड़ का इनाम घोषित

Feb 6, 2024 - 18:55
 0  271
सतलुज नदी में लापता युवक की तलाश करने वाले को पिता ने एक करोड़ की राशि का रखा इनाम 

यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर    06-02-2024

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के पांगी नाला में सतलुज नदी में गिरी कार में लापता युवक की तलाश करने वाले को एक करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। लापता पर्यटक के पिता ने एक करोड़ का इनाम घोषित किया है। गौर हो कि किन्नौर जिले के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर पांगी नाला के पास दो दिन पहले इनोवा कार सतलुज नदी जा गिरी।

हादसे में लापता हुए दो लोगों में से चालक का शव सर्च ऑपरेशन के दौरान गाड़ी से बरामद कर लिया गया है। जबकि एक अन्य पर्यटक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। लापता पर्यटक वेट्री के पिता सईदाई दुरईसामी ने उनके बेटे का पता लगाने वाले को एक करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है। वेट्री के पिता सईदाई दुरईसामी चेन्नई के पूर्व मेयर हैं। 

दुरईसामी ने उनके बेटे का पता लगाने के लिए इनाम देने की घोषणा को लेकर उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार को भी मैसेज भेजा है। उधर, उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसा एक व्हाट्सएप संदेश उनके परिवार की तरफ से आया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow