मंडी में बनेगा हिमाचल का पहला ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट, औपचारिकताएं पूरी करने में जुटा प्रशासन 

प्रदेश के जिला मंडी में हिमाचल का पहला ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक बनेगा। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। मंडी सदर प्रशासन इस ट्रैक के लिए औपचारिकताएं पूरी कर रहा है। सदर प्रशासन भूमि की तलाश कर रहा

Dec 2, 2023 - 19:52
Dec 2, 2023 - 21:13
 0  14
मंडी में बनेगा हिमाचल का पहला ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट, औपचारिकताएं पूरी करने में जुटा प्रशासन 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     02-12-2023

प्रदेश के जिला मंडी में हिमाचल का पहला ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक बनेगा। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। मंडी सदर प्रशासन इस ट्रैक के लिए औपचारिकताएं पूरी कर रहा है। सदर प्रशासन भूमि की तलाश कर रहा है। 

फिलहाल खलियार में इसके लिए भूमि देखी गई है, लेकिन अभी तक इस पर अंतिम मुहर नहीं लग पाई है। इसके अलावा अन्य जगह में भी भूमि की तलाश की जा रही है। बड़े शहरों की तर्ज पर बनने वाले इस ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए चालक का टेस्ट होगा। यहां पूरे नियमों के तहत चालक के कौशल काे परखा जाएगा। 

सीसीटीवी से हर एंगल पर पूरी नजर रहेगी। सभी कड़ियां सही तरीके से पार करने के बाद ही टेस्ट पास होगा। खास है कि यहां चौपहिया वाहन समेत दो पहिया वाहन के लिए पहले से ही ट्रैक बने होंगे। वाहन चालक को इन ट्रैक सही तरीके और सभी नियमों के अनुसार गुजरना होगा।

वर्तमान में दिल्ली व चंडीगढ़ समेत बड़े शहरों में ही इस तरह व्यवस्था है। यहां टेस्ट के दौरान कोन लगाकर अस्थायी ट्रैक बनाया जाता है। जबकि वीडियोग्राफी भी करवाई जाती है। अस्थायी तौर पर कोन लगाने के बाद ही वाहन को भेजा जाता है। इसके लिए बाकायदा वेबसाइट से टोकन लेना होता है।

मंडी में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक को लेकर कवायद चल रही है। इसके लिए जमीन तलाशी जा रही है। इस पर अमूमन 10 से 15 लाख रुपये तक खर्च होने का अनुमान रहता है। बाकि किस तरह यह बनेगा, इस पर भी काफी चीजें निर्भर करेंगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow