"मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था" ने लेबर कालोनी में जरूरतमंद बच्चों को बांटे वस्त्र 

Aug 8, 2023 - 16:13
 0  9
"मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था" ने लेबर कालोनी में जरूरतमंद बच्चों को बांटे वस्त्र 

यांगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     08-08-2023

"मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था" के द्वितीय स्थापना सप्ताह के अवसर पर जरुरतमंद बच्चों को न‌ए कपड़े वितरित किए गए। इस मौके पर संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता,पुष्पा खंडूजा, नीरज बंसल, गिरीश कांत उपस्थित रहे तथा संस्था के संरक्षक धर्मेन्द्र वर्मा जी का विशेष योगदान रहा। 

"मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था" के द्वारा 10 अगस्त को द्वितीय स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत संस्था के सदस्यों द्वारा फाउंडेशन सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें संस्था के द्वारा पौधरोपण किया जा रहा है तथा जरूरतमंद बच्चों को न‌ए कपड़े, जूते चप्पल, कापी पेंसिल कलर्स ड्राइंग फाइल स्कूल बैग इत्यादि भेंट किए जा रहे हैं।

वहीं संस्था के द्वारा "मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था" की सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है संस्था के साथ ऐसे व्यक्ति जोड़े जा रहे हैं जो तन, मन धन से जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए सहयोग करने में सक्षम हो।

"मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था" के द्वारा खुशियों का बैंक, खुशियों का सहारा, प्लास्टिक कलेक्शन बैंक, मेरा गांव मेरा देश हो हरा-भरा, मेरा गांव मेरा देश हो नशा मुक्त,महिला सशक्तिकरण व आत्मनिर्भरता, "मेरा गांव मेरा देश" का टैलेंट, मेरे गांव को जानो, अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें संस्था के द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। 

जरूरतमंद लोगों की दैनिक उपयोग सामग्री व आर्थिक रूप से भी मदद की जा रही है। संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता ने सभी सदस्यों से अपील की है कि सभी सदस्य संस्था में सहयोग करें तथा सभी को संस्था के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow