राजनीतिक लाभ के लिए नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव : जयराम ठाकुर 

पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में राजनीतिक लाभ के लिए नियमों को ताक पर रखा जा रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से विधायकों को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में मतदान का अधिकार देने के निर्णय पर भाजपा कोर्ट जाने को लेकर कानूनी राय

Nov 25, 2023 - 20:25
 0  29
राजनीतिक लाभ के लिए नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव : जयराम ठाकुर 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     25-11-2023

पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में राजनीतिक लाभ के लिए नियमों को ताक पर रखा जा रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से विधायकों को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में मतदान का अधिकार देने के निर्णय पर भाजपा कोर्ट जाने को लेकर कानूनी राय ले रही है। 

इसी आधार पर आगामी निर्णय लिया जाएगा। विधायकों को मतदान अधिकार देने के पीछे प्रदेश सरकार की मंशा जोड़-तोड़ कर अपने मेयर और डिप्टी मेयर बनाने की है, लेकिन सरकार की यह मंशा पूरी नहीं होगी। मंडी में पत्रकारों से बातचीत में जयराम ने कहा कि पहले सरकार ने जिलाधीशों के माध्यम से विधायकों के मतदान अधिकार को लेकर राय मांगी।

इस पर कानूनी तौर पर इनकार कर दिया गया। बाद में सरकार ने अपने इन्हीं आदेशों को पलटते हुए नोटिफिकेशन जारी करके विधायकों को वोटिंग अधिकार दे दिए। यह एक कानून है और इसमें किसी भी तरह का बदलाव विधानसभा में प्रस्ताव लाकर ही किया जा सकता है। 

अभी विधानसभा का सत्र भी शुरू होने जा रहा है। इसलिए इस दौरान ऐसी कोई भी नोटिफिकेशन नहीं निकाली जा सकती थी। जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का नारा देने वाली सरकार में सबकुछ अव्यवस्थित होकर रह गया है। 

इस मौके पर उनके साथ विधायक अनिल शर्मा, चुनाव पर्यवेक्षक एवं विधायक राकेश जंबाल, विधायक इंद्र सिंह गांधी, पूर्ण चंद ठाकुर, विनोद कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow