राजस्व मामलों के निपटारे में तीव्रता से कार्य करें विभाग : उपायुक्त
जिला में लंबित राजस्व मामलों को लेकर उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय विशेष समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को बचत भवन में किया गया। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बैठक में निर्देश दिए कि राजस्व मामलों का निपटारा कम से कम समय में करने की दिशा में अधिकारी और फील्ड स्टाफ कार्य करें। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता लंबे समय से लंबित राजस्व मामलों के निपटारे करनी की है। ऐसे में फ़ील्ड में राजस्व से जुड़ी शिकायतों को निपटारे में सामने आ रही चुनौतियों का समाधान तुरंत किया जाए।
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-11-2024
जिला में लंबित राजस्व मामलों को लेकर उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय विशेष समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को बचत भवन में किया गया। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बैठक में निर्देश दिए कि राजस्व मामलों का निपटारा कम से कम समय में करने की दिशा में अधिकारी और फील्ड स्टाफ कार्य करें। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता लंबे समय से लंबित राजस्व मामलों के निपटारे करनी की है। ऐसे में फ़ील्ड में राजस्व से जुड़ी शिकायतों को निपटारे में सामने आ रही चुनौतियों का समाधान तुरंत किया जाए। बैठक में पिछले दो सालों से लंबित और दो साल से पहले के लंबित मामलों की स्थिति को लेकर अलग-अलग चर्चा की गई। सभी तहसीलदारों ने भी बैठक में मामलों को लेकर यथास्थिति पर जानकारी रखी। उपायुक्त ने कहा कि पिछले दो सालों में आए राजस्व मामलों का निपटारा सख्ती से किया जाए।
What's Your Reaction?