राज्पपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हाटू मंदिर जाकर की पूजा-अर्चना

राज्पपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज शिमला के नारकण्डा से करीब सात किलोमीटर दूर हाटू मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। लेडी गवर्नर  जानकी शुक्ला भी उनके साथ थीं। राज्यपाल का यह पहला हाटू मंदिर का दौरा

Aug 25, 2024 - 16:27
 0  10
राज्पपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हाटू मंदिर जाकर की पूजा-अर्चना

नारकण्डा में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    25-08-2024

राज्पपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज शिमला के नारकण्डा से करीब सात किलोमीटर दूर हाटू मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। लेडी गवर्नर  जानकी शुक्ला भी उनके साथ थीं। राज्यपाल का यह पहला हाटू मंदिर का दौरा था। यहां के प्राकृतिक नजारे से वह बहुत प्रभावित हुए।

राज्यपाल के हाटू मंदिर पहुंचने पर हाटू मंदिर कमेटी के प्रधान श्री भुपिंन्दर सिंह कंवर, भंडारी श्री हेत राम और सचिव श्री ज्ञान चंद डोगरा ने स्वागत किया। श्री भुपिंन्दर सिंह ने राज्यपाल को मंदिर के इतिहास और स्थानीय मान्यताओं से उन्हें अवगत करवाया।

राज्यपाल ने धार्मिक स्थल हाटू को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने तथा इस स्थान पर और सुविधाएं विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। बाद में, राज्यपाल ने नारकण्डा में पौधारोपण अभियान में भी भाग लिया। 

राज्यपाल और लेडी गवर्नर ने सर्किट हाउस नारकण्डा के समीप पौधारोपण किया। जिला प्रधासन और विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भी इस अवसर पर पोधा रोपण किया।अपने संदेश में, राज्यपाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ाने के लिए पौधारोपण समय की आवश्कता है। 

उन्होंने कहा कि देवभूमि की पहचान यहां के वनों से भी है जिनका संरक्षण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौसम में आ रहे परिवर्तन का एक प्रमुख कारण बनों का कटान भी है। पौधा लगाकर हम इस कमी को पूरा कर सकते हैं। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा, उपमंडल दण्डाधिकारी कुमारसैन श्री के.के. शर्मा तथा अन्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow