राहत : : एम्स में मरीजों को दवाओं पर मिलेगी 80 फीसदी तक की छूट

एम्स के ओपीडी ब्लॉक में जल्द ही अमृत फार्मेसी स्टोर शुरू होगा, जहां मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं तो उपलब्ध होंगी। बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले सर्जिकल आइटम भी सस्ते दर पर उपलब्ध हो सकेंगे

Oct 23, 2023 - 14:13
 0  12
राहत : : एम्स में मरीजों को दवाओं पर मिलेगी 80 फीसदी तक की छूट

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर     23-10-2023

एम्स के ओपीडी ब्लॉक में जल्द ही अमृत फार्मेसी स्टोर शुरू होगा, जहां मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं तो उपलब्ध होंगी। बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले सर्जिकल आइटम भी सस्ते दर पर उपलब्ध हो सकेंगे। इससे एम्स में इलाज के लिए पहुंचने वाले वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। 

एम्स के आयुष ब्लॉक के पास अमृत फार्मेसी का एक स्टोर पहले से मौजूद है, लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए मरीजों और तीमारदारों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ओपीडी में इलाज कराने वाले मरीजों को डॉक्टर से दिखाने के बाद दवा के लिए करीब आधा किलोमीटर दूर आयुष ब्लॉक के पास स्थित अमृत स्टोर पर आना पड़ता है। 

इससे मरीजों और तीमारदारों को परेशानी होती है। वहीं, अभी मौजूद अमृत फार्मेसी स्टोर ओपीडी से दूर होने होने के कारण इसकी जानकारी मरीज और तीमारदारों को नहीं लग पाती है, जिस कारण वह सस्ती दवाओं की सुविधा से वंचित रह जाते हैं।

इसमें मरीजों को सस्ती दवाओं का प्रावधान है। अमृत फार्मेसी में मरीजों को दवाइयों में 60 से 80 प्रतिशत की छूट मिलती है। साथ ही हर प्रकार की दवाइयां भी उपलब्ध होंगी। इसके अलावा सर्जिकल आइटम भी उपलब्ध होते हैं। जेनेरिक की 800 से 900 किस्म की दवाइयां अमृत फार्मेसी में उपलब्ध होती हैं।
  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow