रोटरी सखी ने एक निर्धन परिवार की बेटी के शादी के लिए सामान किया  भेंट  

रोटरी सखी पांवटा साहिब की  अध्यक्ष मीनाक्षी रहल व समाजसेवी योगीता गोयल को मिली तथा उसके बाद रोटरी सखी ने मुस्कान की शादी के लिए जरूरी सामान उपलब्ध करवाया

Apr 29, 2024 - 16:24
 0  35
रोटरी सखी ने एक निर्धन परिवार की बेटी के शादी के लिए सामान किया  भेंट  

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     29-04-2024

 पांवटा साहिब के बांगरण निवासी रिजवाना सुरजपुर में एक निजी कंपनी में काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करती है तथा सुरजपुर में ही किराए के मकान में रहती है। 5 मई को उनके बेटी मुस्कान की शादी तय हुई है। लेकिन महिला अपनी बेटी के शादी के लिए सामान लेने में असमर्थ थी। 

इसकी जानकारी रोटरी सखी पांवटा साहिब की  अध्यक्ष मीनाक्षी रहल व समाजसेवी योगीता गोयल को मिली तथा उसके बाद रोटरी सखी ने मुस्कान की शादी के लिए जरूरी सामान उपलब्ध करवाया। सोमवार को रोटरी सखी की अध्यक्ष मीनाक्षी रहल, समाजसेवी योगिता गोयल, सचिव अल्का शर्मा, ममता सत्ती, गगनप्रीत आदि ने रिजवाना के घर जाकर बेटी के लिए जरूरी सामान भेंट किया गया। 

रोटरी खसी की अध्यक्ष मीनाक्षी रहल बताया कि समय समय पर हम जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आते है तथा आगे भी रोटरी सखी इस तरह का काम करते रहेंगे ताकि समाज में आपसी भाईचारा बने रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow