प्रदेश में 15 मई तक नहीं होगा गर्मियों का एहसास, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश का दौर

प्रदेश में अप्रैल माह में भी इस वर्ष दिसंबर माह की ठंड का एहसास हो रहा है। गत 24 घण्टों के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां बर्फबारी दर्ज

Apr 29, 2024 - 16:31
Apr 29, 2024 - 16:57
 0  18
प्रदेश में 15 मई तक नहीं होगा गर्मियों का एहसास, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश का दौर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    29-04-2024

प्रदेश में अप्रैल माह में भी इस वर्ष दिसंबर माह की ठंड का एहसास हो रहा है। गत 24 घण्टों के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां बर्फबारी दर्ज की गई है वहीं मैदानी क्षेत्रों में वर्षा के कारण सर्द हवाएं चलना आरंभ हो गई है।

27 अप्रैल से प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज सोमवार को मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कुछ मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

मई माह के पहले सप्ताह प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।प्रदेश में कुछ दिनों के अंतराल में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते इस वर्ष गर्मियों में भी सर्दी का एहसास होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 15 मई तक तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना नही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow