विद्यालय कफोटा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ शिक्षा विभाग खंड कफोटा की बैठक आयोजित

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ शिक्षा विभाग खंड कफोटा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि नरेश बत्रा जिला अध्यक्ष

Dec 10, 2023 - 20:32
 0  10
विद्यालय कफोटा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ शिक्षा विभाग खंड कफोटा की बैठक आयोजित

यंगवार्ता न्यूज़ - कफोटा     10-12-2023

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ शिक्षा विभाग खंड कफोटा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि नरेश बत्रा जिला अध्यक्ष गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ जिला सिरमौर व विशिष्ट अतिथि मनोज राणा अध्यक्ष गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ सिलाई, प्रेस सचिव गैर शिक्षण कर्मचारी महासंघ जिला सिरमौर दीपचंद ने की। 

सर्वप्रथम फूलमालाओं द्वारा मुख्य अतिथि वह विशिष्ट अतिथि का जोरदार स्वागत किया गया। उसके पश्चात बैठक की गई बैठक में विभिन्न मुद्दों और समस्याओं को मुख्य अतिथि के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई वह निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही इन सभी मांगों को पूरा करवाने में भरपूर सहयोग व प्रयास किया जाएगा। 

10+2 पास चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को क्लर्क और JOA के पदों पर एकमुश्त छूट देकर पदोनित किए जाएं और पदोंनीति की समय सीमा 5 वर्ष से घटकर 3 वर्ष की जाए।  क्लर्क के तहत भर्ती हेतु नियमों में संशोधन कर 50% LDR से क्लर्क और JOA के पदों को भरा जाए। अपग्रेड हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों में चतुर्थ श्रेणी/ LA/JOA/क्लर्कों के पदों को सृजित किया जाए ।   

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी राइडर आदि का वित्तीय लाभ दिया जाए और अन्य भक्तों में भी बढ़ोतरी की जाए।.शैक्षणिक संस्थानों में रात्रि ड्यूटी हेतु चौकीदारों के पदों को सृजित किया जाए तथा Peon और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों से रात्रि सेवा में कार्य न करवाया जाए। 

बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला व ब्लॉक की पूर्व कार्यकारिणी को निरस्त कर नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। जिसे संगठन को एक नई ऊर्जा व शक्ति मिलेगी। बैठक में ओम प्रकाश, जितेंद्र सिंह, मोहन शर्मा, गुलाब सिंह, फकीरचंद, पंचराम, हेमचंद, भाव सिंह, प्रदीप चौहान, बाबूराम आदि कई लोग उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow